Tesla News India in Hindi: टेस्ला के इंडिया में आने का रास्ता जैसे ही साफ हुआ, इंडियन कार बाजार में इसकी कीमत को लेकर चर्चा हो रही है। शनिवार को ग्लोबल कैपिटल मार्केट कंपनी CLSA (सीएलएसए) की रिपोर्ट ने कार लवर्स के इस सवाल का भी जवाब दे दिया है। बता दें भारत सरकार इंडिया में टेस्ला समेत अन्य इलेक्ट्रिक कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार भारत में टेस्ला की सबसे सस्ती कार की कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपये रहने वाली है। यहां बता दें कि अगर इम्पोर्ट ड्यूटी 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है तो भारत में इंश्योरेंस, रोड टैक्स, और अन्य खर्च मिलाकर सबसे सस्ती टेस्ला कार Model 3 करीब 35 से 40 लाख रुपये ऑन रोड तक पड़ेगी।
Even with reduced duty, the cheapest Tesla car will cost Rs 35-40 lakhs in India
Read @ANI Story l https://t.co/lwsPYsSVRs#Tesla #ImportDuty #EV pic.twitter.com/JLuXnU57Mw
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) February 22, 2025
सबसे पहले दिल्ली और मुंबई में लॉन्च होगी टेस्ला की कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Tesla बाजार में जल्द अपनी कार पेश करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि कंपनी सबसे पहले दिल्ली और मुंबई में अपनी कार लॉन्च करेगी। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया था। पीएम और टेस्ला के मालिक एलन मस्क की मुलाकात सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।
आंध्र प्रदेश सरकार ने टेस्ला को प्लांट लगाने के लिए जमीन की ऑफर
Tesla की EV Car बाजार में महिंद्रा, एमजी और बीवाईडी समेत अन्य ईवी गाड़ियों को टक्कर देगी। बता दें आंध्र प्रदेश सरकार ने टेस्ला को प्लांट लगाने के लिए जमीन ऑफर की है। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की मुलाकात भी हो चुकी है, सब कुछ ठीक रहा था जल्द टेस्ला अपने प्लांट पर काम शुरू करेगा।
ये भी पढ़ें: Cheapest 7 seater cars: घर लाएं ये सस्ती 7 सीटर फैमिली कारें, 27km का माइलेज और कीमत 5.44 लाख से शुरू