---विज्ञापन---

बर्फ, पानी और पहाड़ हर जगह चलेगा Tesla Cybertruck, कंपनी ने 10 लोगों को की डिलीवरी

Tesla Cybertruck में डिजाइनर स्टेनलेस स्टील अलॉय और बॉडी मिलती है। यह इतनी मजबूत है कि इसे 9 mm तक की बुलेट तक नहीं भेद सकती।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 2, 2023 13:47
Share :
Tesla Cybertruck electric pick-up truck handed over to 10 customers in North America know details
Tesla Cybertruck

Tesla Cybertruck: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Tesla ने अपने Cybertruck की नार्थ अमेरिका में 10 लोगों को डिलीवरी कर दी है। कंपनी के अनुसार यह भविष्य की ईवी कार है। इस जबरदस्त कार में 856 hp की पावर मिलेगी, इसका वजन तीन टन है। अब तक करीब 2 लाख लोग इसकी बुकिंग कर चुके हैं। यहां आपको बता दें कि Tesla साल 2026 तक इंडिया में अपनी EV कारें बनाना शुरू कर देगा। Tesla Cybertruck बुलेटप्रूफ फोर व्हीलर है, जिसे कंपनी ने रेडिकल prismatic बॉडीवर्क दिया है।

Tesla Cybertruck को देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें

Tesla Cybertruck 5.87 मीटर लंबा है

Tesla ने साल 2021 में अपने इस Cybertruck से पर्दा उठाया था। इंडियन करेंसी के मुताबिक कंपनी 8335 रुपये में इसकी बुकिंग ले रही है। इसके बेस मॉडल 66 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 83 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। Tesla Cybertruck 5.87 मीटर लंबा है। यह महज 2.6 सेकंड में 100kmph की स्पीड पकड़ लेती है। यह सिंगल चार्ज पर 547 km की ड्राइविंग रेंज देगा। इसमें 1000kW की चार्जिंग क्षमता मिलती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें कंपनी ने ग्लास रूफ दी है।

Tesla Cybertruck को देखने के लिए नीचे दिए वीडियो पर क्लिक करें

Cybertruck में 35 इंच के बड़े टायर साइज

Tesla में डिजाइनर स्टेनलेस स्टील अलॉय और बॉडी मिलेगी। यह इतनी मजबूत है कि इसे 9 mm तक की बुलेट तक नहीं भेद सकती। Cybertruck में 35 इंच के बड़े टायर साइज मिलते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस कर रहे हैं। इसमें 17 इंच की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे यह खराब व टूटे, ऊचांई या पहाड़ों और बर्फ तक पर आसानी से चल सकती है। इसमें डैशिंग लुक्स का 4 व्हील स्टीयरिंग दिया गया है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले और टचस्क्रीन मिलता है। आपको बता दें कि साल 2024 Tesla भारत के मार्केट में प्रवेश कर लेगी। अनुमान है कि साल 2026 तक कंपनी इंडिया में ही अपनी ईवी कारें बनाने लगे।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Dec 02, 2023 01:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें