---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में एलन मस्क की Tesla का क्रेज! कुछ हफ्तों में 600+ बुकिंग, जानें कब मिलेगी डिलीवरी

भारत में टेस्ला कारों की बुकिंग ने रिकॉर्ड बना दिया है। एलन मस्क की कंपनी को अब तक 600 से ज्यादा ऑर्डर मिल चुके हैं। पढ़ें कब होगी टेस्ला मॉडल Y की डिलीवरी।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 2, 2025 17:12
Tesla in india
Photo Credit: the Matrix

भारत में एलन मस्क की टेस्ला कारों को लेकर लंबे समय से एक्साइटमेंट थी। आखिरकार जुलाई के मध्य में बिक्री शुरू होते ही इसका असर दिख गया। कुछ ही हफ्तों में कंपनी को 600 से ज्यादा बुकिंग मिल गई हैं। यह साफ है कि भारतीय ग्राहकों में टेस्ला को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

शुरुआती डिलीवरी पर फोकस

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला सितंबर की शुरुआत में शंघाई से 350-500 कारें भारत भेजने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के कस्टमर्स को डिलीवरी की प्राथमिकता दी जाएगी। खास बात यह है कि गाड़ियों को फ्लैट-बेड ट्रकों पर सीधे ग्राहकों के घर तक पहुंचाया जाएगा।

---विज्ञापन---

कहां-कहां मिल रही है सुविधा

फिलहाल, टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर डिलीवरी और रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए ही दिखाई दे रही है। लेकिन कंपनी ने पोर्टल को अपडेट कर दिया है, ताकि आने वाले समय में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन संभव हो सके। राज्यवार टैक्स और नियमों के चलते कीमतों में फर्क देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें-जल्द नए लुक में नजर आएंगी Tata की ये बेस्टसेलिंग SUVs, साथ में और क्या मिलेगा खास?

---विज्ञापन---

मॉडल Y की डिलीवरी का टाइमलाइन

टेस्ला के सबसे चर्चित मॉडल Y की डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही(यानी अक्टूबर से दिंसबर) तक शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। इस मॉडल की कीमत लगभग 70,000 डॉलर (करीब 60 लाख रुपये) तय की गई है, जो आयात पर लगने वाले भारी टैक्स को भी दर्शाता है।

भारत में टेस्ला का सफर

भारत में टेस्ला की कहानी काफी पुरानी है। 2016 में जब एलन मस्क ने मॉडल 3 के प्री-ऑर्डर खोले थे, तब भारतीय कस्टमर्स का उत्साह देखते ही बनता था। लेकिन हाई इंपोर्ट चार्ज के कारण कंपनी पीछे हट गई। फिर 2021 में बेंगलुरु में कंपनी ने अपनी इकाई पंजीकृत की, लेकिन लॉन्च नहीं कर पाई।

ये भी पढ़ें- चीन में जिस HongQI L5 कार में PM मोदी ने की सवारी, जानें उसकी खासियत, कीमत भी कर देगी हैरान

नई नीति से मिला सहारा

2024 में भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नई पॉलिसी लाई। इसके तहत 35,000 डॉलर से कम कीमत वाली ईवी कारों पर आयात शुल्क घटाकर 15% कर दिया गया, बशर्ते कंपनी तीन साल के भीतर लोकल मैन्युफैक्चरिंग शुरू करे। इस फैसले ने टेस्ला को फिर से भारतीय बाजार की ओर खींचा, हालांकि फैक्ट्री को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है।

टेस्ला मॉडल Y की खासियत

स्टोर में प्रदर्शित टेस्ला मॉडल Y शंघाई संयंत्र से इंपोर्ट की गई है। इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये से 67.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर की रेंज देती है, 201 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है और सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

First published on: Sep 02, 2025 05:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.