---विज्ञापन---

अगर अपनी फैमिली की जान की है चिंता तो खरीदें सेफ्टी में 5 स्टार वाली यह कारें

Tata Punch में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट केबीन में डुअल एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 25, 2023 11:24
Share :
 Tata Punch Tata Harrier Mahindra Scorpio-N Safest Cars in India Global NCAP Rating 2023
Safest Cars in India Global NCAP Rating 2023

Tata Punch: हमें अपने लिए ऐसी कार चाहिए होती है जो सेफ हो। हम अपनी फैमिली के लिए ऐसी कार चाहते हैं जिसमें किसी अनहोनी या सड़क हादसा होने पर जानमाल का नुकसान कम से कम हो। बाजार में ऐसी ही कुछ जबरदस्त कारें हैं जिन्हें सेफ्टी में फुल मॉर्क्स प्राप्त हैं। इनमें एयरबैग से लेकर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताते हैं जिन्हें Global NCAP Rating 2023 क्रेश टेस्ट में 5 स्टोर रेटिंग प्राप्त है। आपको बता दें Global NCAP कार में सेफ्टी फीचर्स के हिसाब से एडल्ड और चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग जारी करती है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

Tata Punch

इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट केबीन में डुअल एयरबैग, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। यह पांच सीटर कार है। यह एसयूवी सेगमेंट की कार 1199 cc इंजन के साथ आती है। यह कार 366 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है। Tata punch में 9 कलर आते हैं। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। जल्द ही इसका ईवी वर्जन भी आने वाला है।

News24 Whatsapp Channel

Tata Harrier

इस धांसू कार में 7 एयरबैग मिलते हैं। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है। यह कार को टर्न लेने के समय कंट्रोल करता है। इस एसयूवी कार में हिल असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशरिंग मॉनिटरिंग सिस्टम, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 15.49 लाख एक्स शोरूम प्राइस में आती है। यह डीजल वेरिएंट में आती है। Tata Harrier इसमें 1956 cc का इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसिशन ऑफर की जा रही है। कार में 445 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में सात कलर ऑप्शन मिल रही है।

Volkswagen Virtus

इस कार में एक या दो नहीं आगे और पीछे कुल 6 एयरबैग दिए गए हैं। कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) मिलती है। इसमें हिल होल्ड असिस्ट का भी फीचर है, जो पहाड़ों पर कार को पीछे खिसकने से रोकने में मदद करता है। इस सेडान कार में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं। यह 5 सीटर सेडान कार है। यह कार शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में दो इंजन ऑप्शन है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में अवेलेबल है। कार में सात कलर ऑप्शन आते हैं। कार में 179 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। Volkswagen Virtus 1498 cc के इंजन के साथ आती है। यह कार 147.51 bhp की पावर देती है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 25, 2023 09:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें