---विज्ञापन---

Tata Punch के ये दो वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे! वेबसाइट से भी हटाया, जानें कारण

Tata Punch देश की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि पंच के दो वेरिएंट्स अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। अब इसके पीछे क्या कारण है आइए विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 30, 2024 07:41
Share :

Tata Punch discontinued: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में अपनी खास जगह बना ली है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तो कंपनी काफी मजबूत है। टाटा पंच की बिक्री भारत में खूब होती है। कम बजट में आने वाली यह कार बिल्ड क्वालिटी में भी सॉलिड है। यह देश की टॉप-सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि पंच के दो वेरिएंट्स अब ग्राहक नहीं खरीद पाएंगे। अब इसके पीछे क्या कारण है आइए विस्तार से जानते हैं।

टाटा ने बंद किए Punch दो वेरिएंट

टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch के एडवेंचर और एडवेंचर रिदम ट्रिम को वेबसाइट से हटा दिया है। यानी अब ये बंद हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट्स की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि, इसको लेकर आधकारिक जानकारी नहीं आयी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी बिक्री काफी कमजोर थी, जिसकी वजह से इन्हें हटाया गया है।  एडवेंचर पर्सोना के तहत एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S और एडवेंचर+ S ट्रिम लेवल मिलते थे। अब ग्राहक सिर्फ दो वेरिएंट्स ही खरीद पाएंगे। आइए जानते है…

---विज्ञापन---
2024 Tata Punch launched, 2024 Tata Punch 6.12 lakh, 2024 Tata Punch features, 2024 Tata Punch mileage, Citroen C3, Hyundai Exter

Tata Punch facelift

टाटा पंच की कीमत और फीचर्स।

टाटा मोटर्स ने इस साल सितंबर महीने में पंच को नए अवतार में पेश किया है। कंपनी ने नई पंच को प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S, एडवेंचर+ S, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+ S, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ S में पेश किया था। Punch के बेस वेरिएंट की कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।अब फेस्टिव सीजन को देखते हुए, कंपनी Punch पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट भी दे दिया है ।

---विज्ञापन---

Tata Punch के फीचर्स की बात करने तो इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है ।  इसमें नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है ।  इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, सेंटर कंसोल की सुविधा मिलती है।

परफॉरमेंस के लिए टाटा पंच 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 87 bhp की पावर और 115 Nm  का टॉर्क पैदा करता है।

पंच को आप CNG ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं।  टाटा पंच की सबसे  खास बात ये है कि BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। इस गाड़ी में 6-एयरबैग, ABS के साथ EBD, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिवर्स कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:  Dhanteras पर ग्राहकों को चांदी, 81000 के डिस्काउंट पर घर लाएं Hyundai की कार

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 29, 2024 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें