Tata Punch CNG: टाटा मोटर्स हमेशा किफायती दामों में हाई माइलेज कार देने के लिए जाना जाता है। शुक्रवार को कंपनी ने अपनी धाकड़ कार Tata Punch का CNG वर्जन लॉन्च किया है। यह धांसू कार शुरुआती कीमत 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इस न्यू जेनरेशन कार में ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।
कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है
कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार का टॉप वेरिएंट 9.68 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। कार में Pure, Adventure और Accomplished तीन ट्रिम पेश किए गए हैं। Tata Punch ऊंचाई 1,615 mm की है। यह आईआरए-कनेक्टेड स्मार्ट कार है।
ये भी पढ़ेंः लॉन्च के बाद धड़ाधड़ हो रही Triumph की इस बाइक की बुकिंग, जानें डिटेल
Tata Punch CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है
Tata Punch CNG में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। यह तीन सिलेंडर इंजन है, जो सीएनजी 73.4 hp की हाई पावर और 103 Nm का पीक टॉर्क देता है। कार की चौड़ाई 1,742mm है, जिससे लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं।
कंपनी की Tiago, Tigor और Altroz सीएनजी में मौजूद
सीएनजी में कंपनी की यह चौथी सीएनजी कार है। इससे पहले कंपनी की Tiago, Tigor और Altroz सीएनजी में मिलते हैं। कार की लंबाई 3,827mm, जिसकी वजह से इसमें बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। Tata Punch CNG के टॉप वर्जन में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Ather या OLA S1 Air कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?, जानें कंपैरिजन
कार में एलईडी टेल लैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप
इस किफायती कार में एलईडी टेल लैंप और प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह कार 26.49km/kg की माइलेज देगी। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 187 mm का है, जिससे यह आसानी से कम जगह में मुड़ जाती है।
दो सीएनजी सिलेंडर और 210 लीटर का बूट स्पेस
कार में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन है। Tata Punch CNG में कार में 30-30 किलो के दो सीएनजी सिलेंडर दिए गए हैं। इसमें 210 लीटर का बूट स्पेस है, जिससे अधिक सामान के साथ सफर कर सकते हैं। कार में 2,445 mm का व्हीलबेस है, जो इसे संकरी जगहों में चलाने में मदद करता है।
Hyundai Exter की सीएनजी से मुकाबला है
कार में ऑटोमेटिक एसी ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार ‘iCNG’ के बैज के साथ आएगी। इसका बाजार में Hyundai Exter की सीएनजी से मुकाबला है। हुंडई की यह कार बाजार में 8.97 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। इसमें एलईडी डीआरएल और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दिए गए हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें