Tata Nexon: एसयूवी कारों की इंडिया में डिमांड बढ़ी है। यही वजह है कि हर कंपनी इस सेगमेंट में अपने पैर पसारना चाहती है। Tata की एक धाकड़ एसयूवी है जो सितंबर 2023 में हाई सेल एसयूवी बनकर सामने आई है। इस कार का डीजल वर्जन सड़क पर 24 kmpl माइलेज देता है। बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। हम बात कर रहे है Tata Nexon की।
Hyundai Creta के 12717 यूनिट्स की बिक्री
आंकड़ों पर गौर करें तो बीते सितंबर में Tata Nexon के कुल 15325 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद Maruti Brezza के 15001 यूनिट्स की बिक्री हुई। फिर Maruti Ertiga के 13528 यूनिट्स, Tata Punch के 13036 यूनिट्स और Hyundai Creta के 12717 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
कंपनी की 5 सीटर कार है
Tata Nexon में 11 वेरिएंट आते हैं। इसमें सीएनजी, पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक चार वर्जन मिलते हैं। कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी अपनी इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है। यह कंपनी की 5 सीटर कार है। जिसमें एयरबैग और एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है।
एडवांस फीचर्स मिलते हैं
Maruti Brezza में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है। यह शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जाती है। कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन अवेलेबल हैं। कार का सीएनजी वर्जन 25.51 kmpl की माइलेज और पेट्रोल वर्जन 17.38 kmpl की माइलेज देता है। यह पावरफुल कार सड़क पर 1462 cc पेट्रोल इंजन में मिलती है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
21 kmpl की माइलेज
Hyundai Creta में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं। कार का दमदार इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार 21 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस। यह शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है।