---विज्ञापन---

जेब पर भारी पड़ेगा Tata की कार खरीदना, नए साल में हो जाएंगी इतनी महंगी

Tata Car Prices Hike: अगर आप इस महीने टाटा की नई कार ख़रीदे की सोच रहे हैं तो फिर जल्दी करें क्योंकि अगले साल से कंपनी की कारे 3% तक महंगी होने जा रही हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 10, 2024 12:27
Share :

Tata Car Prices Hike: बिक्री के लिहाज से ऑटो सेक्टर के हालात बहुत अच्छे नहीं है। पिछले कुछ समय से कारों की सेल्स निराश कर रही है। बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा लिया जा रहा है। भारी डिस्काउंट के बाद भी ग्राहक शोरूम तक नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब कार  कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने का ऐलान करने लगी हैं। मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई पहले ही इसकी शुरुआत कर चुकी हैं। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसी महीने नहीं कार खरीद सके और बिक्री में इजाफा हो सके। अब  टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं।

टाटा की कारें खरीदना होगा महंगा

टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि उसकी कारें एक जनवरी, 2025 से पूरे देश में 3% तक महंगी होने जा रही हैं। लागत में वृद्धि के कारण कंपनी ने कीमतें बढ़ाने का फैंसला किया है। अब ऐसे में जो ग्राहक हाल-फ़िलहाल में एक नई कार ख़रीदने की सोच रहे हैं, उन्हें इसी महीने कंपनी की कार खरीद लेनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें डिस्काउंट में भी फायदा मिलेगा और  कारों की पुरानी कीमत के चलते पैसों की भी खूब बचत होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली टॉप 7 सीटर 5 कारें, एक तो 10 लाख से भी सस्ती

---विज्ञापन---

Tata कर रही है स्टॉक क्लियर

टाटा ने कीमतें बढ़ाने से पहले ही अपने स्टॉक को क्लियर करना हरु कर दिया था। इस महीने टाटा की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच (Tata Punch) को खरीदने पर आप 1.55 लाख रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस गाड़ी को आप पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में चुन सकते हैं। 2023 में बने मॉडलों पर 2.70 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि जबकि MY2024 हैरियर और सफारी पर 45,000 रुपये तक के लाभ उपलब्ध हैं।

Kia की कारें खरीदना होगा महंगा

जनवरी 2025 से Kia इंडिया की कारें खरीदना महंगा हो जाएगा। कंपनी ने कारों की कीमत में 2% तक की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। कीमत में इजाफा करने के पीछे बढ़ती इनपुट लागत, कमोडिटी कीमतों में वृद्धि और प्रतिकूल विनिमय दरों को कारण बताया गया है।

कंपनी के अमुसार लागत में वृद्धि के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित कर रहे हैं, खरीदारों पर वित्तीय प्रभाव को कम कर रहे हैं। इस समय कंपनी के पास सॉनेट, सेल्टोस, कैरेंस, ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी, कार्निवलऔर ईवी9 इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप एसयूवी हैं। अब ऐसे में ग्राहकों को इसी महीने नई कार खरीद लेनी चाहिये।

यह भी पढ़ें: 6 लाख की ये SUV बिक्री में बनी No.1, Brezza और Nexon को छोड़ा काफी पीछे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 10, 2024 12:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें