EV Cars: इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सभी कार निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में हाथ अजमा रही हैं। इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स एक हॉलीवुड स्टाइल की धाकड़ लग्जरी कार लाने की तैयारी कर रही है। इस डैशिंग लुक्स वाली कार का नाम है Tata Avinya.
साल 2025 में होगी पेश
Avinya EV पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी, इसके लुक्स और आरामदायक राइड पर कंपनी खास ध्यान दे रही है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट और कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को कंपनी साल 2025 में पेश कर सकती है। अनुमान है कि इस कार की कीमत 30 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी जा सकती है।
और पढ़िए – लखनऊ, गाजियाबाद में चुनिंदा रूटों पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें-कितना होगा किराया
ग्राउंड क्लीयरेंस करीब 200 mm
इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस करीब 200 mm होगी, जिससे इसे कम जगह से मोड़ना और संकरी जगहों से निकालना बेहद आसान होगी। इतना ही नहीं इसमें युवा वर्ग को ध्यान में रखकर अट्रैक्टिव कलर दिए जाएंगे। यह कंपनी की Gen3 EV प्लेटफार्म पर तैयार कार होगी।
30 मिनट में होगी फुल चार्ज
अनुमान है कि कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। फास्ट चार्जर से यह कार मात्र 30 मिनट में चार्ज होगी। Avinya EV में बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़े स्मार्ट लुक अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें ADAS, वॉयस कमांड जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें