Tata Altroz Racer Bookings: हुंडई आई 20 एन-लाइन को कड़ी टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ऑल्ट्रोज रेसर को 7 जून को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी है। ग्राहक 21000 रुपये टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। भारत में पिछले साल से इस कार का इंतजार किया जा रहा है। टाटा ऑल्ट्रोज पहले से ही बाजार में मौजूद है लेकिन नया एडिशन उन लोगों के लिए है जो हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग का मज़ा लेना चाहते हैं। भारत में इसका असली मुकाबला i20 N Line से होगा है।
Tata Altroz Racer के टॉप फीचर्स
- 16 इंच के Alloy Wheels
- 6 एयरबैग्स लेदर सीट्स
- 10.3cm का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
- स्पोर्टी एग्जॉस्ट
- 16cm डिजिटल मीटर कंसोल
- एम्बिएंट लाइट्स
- स्मार्ट key और पुश बटन स्टार्ट
- 8 स्पीकर्स के साथ हरमन ऑडियो सिस्टम
- सभी डोर्स में पावरविंडो
- क्रूज कंट्रोल
- एयर प्यूरीफायर
- ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
- 360 डिग्री कैमरा
- रियर AC वेंट
- वेंटिलेटेड सीटें
इंजन और पावर
नई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही पेश किया जाएगा। इसमें 1199cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 PS की पावर और 170Nm का टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। यह एडिशन सिर्फ ऐसे यूजर्स के लिए उतारा जा रहा है जो हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग पसंद करते हैं।
345 लीटर का बूट स्पेस
कार की लंबाई 3999mm,चौड़ाई 1755mm, ऊंचाई 1523mm, ग्राउंड क्लेरेंस 165mm और बूट स्पेस 345 लीटर का मिलेगा। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
संभावित कीमत
Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। Hyundai i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। देखना होगा टाटा अल्ट्रोज बहुत कामयाब कार नहीं है जबकि आई 20 अपनी जगह बाजार में बना चुकी है। खैर 7 जून को पता चल जाएगा कि इस नए मॉडल में कितना दम है।
Hyundai i20 N Line से सीधा मुकाबला
Hyundai i20 N Line एक शानदार प्रीमियम हैचबैक कार है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 12.51 लाख रुपये तक जाती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.0L Turbo GDi petrol इंजन लगा है जो 7-speed DCT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 120PS और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें एंटी लॉक बेकिंग सिस्टम, EBD और चारों व्हील में डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 74 रुपये में 34km की माइलेज, बेहद कम खर्च में चलती हैं ये CNG कारें