---विज्ञापन---

Suzuki Motor ने की भारत सरकार की तारीफ, कहा- भारत में जारी रहेगा भारी-भरकम निवेश

Suzuki Motor: सुजुकी मोटर ने भारत में भारी निवेश करने का मन बना लिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग को विकसित करने के लिए तेजी से भारी निवेश करना जारी रखेगी। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के कार्यकारी वीपी केनिची अयुकावा ने कहा, ‘हम […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 12, 2023 19:05
Share :
Maruti Suzuki Brezza price, Maruti Suzuki Brezza mileage, auto news, cars under 9 lakhs, cng cars
फाइल फोटो

Suzuki Motor: सुजुकी मोटर ने भारत में भारी निवेश करने का मन बना लिया है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग को विकसित करने के लिए तेजी से भारी निवेश करना जारी रखेगी। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के कार्यकारी वीपी केनिची अयुकावा ने कहा, ‘हम उद्योग को विकसित करने और भारत में लोगों को खुश करने और लगातार आत्मनिर्भर भारत में योगदान देने के लिए निवेश करना जारी रखेंगे।’

वित्त मंत्रालय द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में, अयुकावा ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने वार्षिक उत्पादन क्षमता में एक मिलियन यूनिट की वृद्धि की घोषणा की है। अयुकावा ने कहा कि यह भारत सरकार के निरंतर समर्थन के बिना कभी नहीं हो सकता था। बता दें कि अयुकावा पहले मारुति सुजुकी इंडिया के प्रमुख थे।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि भारत अब तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है जिसका भविष्य में विस्तार होने की उम्मीद है। अयुकावा ने कहा, ‘ऑटोमोबाइल उद्योग को दीर्घकालिक, बड़े पैमाने पर पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है। इस संबंध में, विनिर्माण क्षेत्र के लिए सरकार द्वारा लगातार समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमें पीएलआई योजना भी शामिल है, यह अत्यधिक प्रशंसनीय है।’

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की मारुति सुजुकी इंडिया में करीब 56 फीसदी हिस्सेदारी है। वित्त मंत्री से बातचीत के बाद मित्सुई ओएसके लाइन्स लिमिटेड के प्रबंध कार्यकारी अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि कंपनी की सहायक कंपनी ने पिछले एक साल में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: May 12, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें