---विज्ञापन---

155cc का इंजन और कातिलाना लुक्स, Suzuki की इस बाइक में ट्रेंडी कलर ऑप्शन

Suzuki Gixxer SF की सीट हाइट 795 mm की है, बाइक का कुल वजन 148 kg है। सुजुकी अपनी इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक देती है, इस बाइक में मोनोशॉक रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन आते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 19, 2024 21:30
Share :
Suzuki Gixxer SF
Suzuki Gixxer SF

Suzuki Gixxer SF: सुजुकी अपनी मोटरसाइकिलों में ट्रेंडी कलर ऑप्शन और कम वजन देता है। कंपनी की एक स्टाइलिश बाइक है Suzuki Gixxer SF. इस बाइक में डुअल कलर ऑफर किए जाते हैं। इसमें 155cc का BS6 इंजन है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करता है। बाइक में कम्फर्टेबल राइड के लिए सीट को खास डिजाइन किया गया है, यह हाई स्पीड बाइक है। यह धाकड़ बाइक सड़क पर 127 km/h की टॉप स्पीड देती है, इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील आते हैं।

आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक

अपने सेगमेंट में यह बाइक Yamaha YZF-R15 को टक्कर देती है। इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क मिलता है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर की जा रही है।

Suzuki Gixxer SF price, Suzuki Gixxer SF mileage, auto news,

बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Suzuki Gixxer SF में 2 वेरियंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें कंपनी 45 kmpl की माइलेज निकलने का दावा करती है। Suzuki अपनी इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक देती है। यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन

Suzuki Gixxer SF की सीट हाइट 795 mm की है। बाइक का कुल वजन 148 kg है। बाइक का टॉप वेरिएंट 1.73 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस पर आता है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सेफ्टी मिलती है। इस बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक रियर एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं।

Suzuki Gixxer SF में आते हैं ये फीचर्स

  • सिंगल सिलेंडर हाई पावर इंजन
  • फ्यूल इंजेक्टेड मोटर
  • LED हेडलाइट और टेललाइट
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • क्लिप-ऑन हैंडलबार
  • स्प्लिट-सीटें

ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift का क्यों करें इंतजार? Tata दे रहा Swift की कीमत पर ये शानदार कार; जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?

First published on: May 19, 2024 09:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें