---विज्ञापन---

ऑटो

Suzuki E-Access इस महीने होगा लॉन्च! Activa इलेक्ट्रिक से होगी कांटे की टक्कर

सुजुकी की तरफ से अभी तक नए इलेक्ट्रिक एक्सेस स्कूटर (Suzuki e-Access) की कीमत को लेकर कोई खुलासा या जानकारी नहीं मिली है । लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर की सभावित कीमत एक लाख रुपये से शुरु हो सकती।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Aug 6, 2025 13:58

Suzuki e-Access:  सुजुकी ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access को पेश किया था। कॉम्पैक्ट डिजाइन और कई अच्छे फीचर्स की वजह लोगों ने एक्सपो में इस स्कूटर को खूब पसंद किया। कीमत को छोड़कर इस स्कूटर के लगभग सभी फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा activa-e से होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुजुकी इस महीने नए e-Access की कीमतों का ऐलान कर सकती। लेकिन किस तारीख को ऐसा होगा, इस बारे में फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

कितनी होगी कीमत?

---विज्ञापन---

सुजुकी की तरफ से अभी तक नए इलेक्ट्रिक एक्सेस स्कूटर (Suzuki e-Access) की कीमत को लेकर कोई खुलासा या जानकारी नहीं मिली है । लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर की सभावित कीमत एक लाख रुपये  से शुरु हो सकती। आइये जानते हैं इस नए स्कूटर में मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स की जानकारी यहां हम आपको दे रहे हैं।

फुल चार्ज पर 95km की रेंज

---विज्ञापन---

नए Suzuki e-Access  में 3.07kWh का बैटरी पैक मिलेगा और दावा किया गया है कि फुल चार्ज पर यह 95 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र करेगा। लेकिन यह रेंज आज के हिसाब से कम है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे और 42 मिनट का समय लग सकता है। सोर्स के मुताबिक नए e-Access में फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। आने वाले समय में इसे बड़ी बैटरी पैक के साथ भी पेश किया जा सकता है। इस स्कूटर में तीन डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेंगे। राइडर की सुविधा के लिए इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर मिलेगा के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।

नए Suzuki e-Access का सीधा मुकाबला होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। फुल चार्ज में यह स्कूटर 80 किलोमीटर तक की दूरी पूरी कर सकता है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 90,000 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में 5-इंच का LCD डिस्प्ले, 26-लीटर का स्टोरेज और USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Suzuki e Access: टॉप फीचर्स

राइडिंग रेंज: 95 km

टॉप स्पीड:71 kmph

कब वजन:122 kg

चार्जिंग समय (0-100%): 6.42 hrs

सीट हाईट: 765 mm

USB चार्जिंग पोर्ट: दिया है

First published on: Aug 06, 2025 01:58 PM

संबंधित खबरें