---विज्ञापन---

ऑटो

सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस महीने होगा लॉन्च! एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर पड़ेगा भारी

सुजुकी E-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो यह 15Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 3.07kWh बैटरी पैक के साथ भी लाया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 95km तक का रेंज देगी।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 1, 2025 14:29
Suzuki E-Access

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया भारतीय ने भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर E-Access को इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया था। प्रीमियम और स्लीक डिजाइन के चलते इस स्कूटर ने लोगों को खूब पसंद आया। लेकिन उस समय इस स्कूटर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन अब खबर अ रही है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा, TVS iQube , ओला इलेक्ट्रिक और Ather से होगा। आइये जानते हैं इसकी संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में ..

बैटरी और रेंज

सुजुकी E-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.1kW  की इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो यह 15Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 3.07kWh बैटरी पैक के साथ भी लाया गया है, जो फुल चार्ज होने के बाद 95km तक का रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 71kmph है। इसे पोर्टेबल चार्जर का इस्तेमाल करके ई-एक्सेस को 0 से 100% तक चार्ज होने में 6 घंटे और 42 मिनट चार्ज करने में लगते हैं। इसे फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 2 घंटे 12 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

फीचर्स और कीमत

सुजुकी ई-एक्सेस स्कूटर को तीन डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ ख़रीदा जा सकेगा, जिसमें मेटालिक मैट ब्लैक नंबर 2/मेटालिक मैट बोर्डो रेड, पर्ल ग्रेस व्हाइट/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे और पर्ल जेड ग्रीन/मेटालिक मैट फाइब्रोइन ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका डिजाइन स्मार्ट है जो यूथ को पसंद आएगा। स्कूटर की सीट आरामदायक है।

फीचर्स की बात करें तो स्कूटर में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जिसमें, ओडोमीटर, रेंज, बैटरी, ट्रिपमीटर और अन्य बेसिक फीचर्स मिलते है। कनेक्टिविटी फीचर्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ट्रैफ़िक अपडेट शामिल किया गया है। ई-एक्सेस तीन राइड मोड इको, राइड ए और राइड बी दिया गया है। इसमें फ़ॉब भी है, जिससे स्कूटर को दूर से ही लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। खराब रास्तो  के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ़ोर्क और मोनोशॉक दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी सीट की ऊँचाई 765mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 122kg है। इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: सरकार की बड़ी तैयारी! 2000 करोड़ के फंड के साथ ईवी चार्जिंग सुविधाओं का होगा विस्तार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 01, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें