---विज्ञापन---

SUV Car की तलाश हुई खत्म, यहां देखें 12 लाख से कम कीमत की 5 डैशिंग कारें

Suv cars under 12 lakhs details in hindi: इस सेगमेंट में सीएनजी, पेट्रोल और डीजल तीनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 24, 2023 11:36
Share :
suv cars under 12 lakhs with 7 seat best suv under 12 lakhs on road price suv cars under 15 lakhs suv cars cng cars
suv cars under 12 lakh

Suv cars under 12 lakhs details in hindi: Suv car खरीदना मिडिल क्लास फैमिली का सपना होता है। इन दिनों हाई एंड एसयूवी गाड़ियों का चलन है, जो पानी, रेत और पहाड़ों पर अपने जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते स्मूथ राइड का मजा देती हैं। आइए आपको 12 लाख से कम कीमत की कुछ ऐसी ही स्टाइलिश (suv cars under 12 lakhs) एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताते हैं।

यह है 7 सीटर कार, पूरी फैमिली के लिए बेस्ट 

Renault Triber

---विज्ञापन---

यह 7 सीटर कार पूरी फैमिली के एक साथ सफर करने के लिए बेस्ट है। यह मल्टी पर्पज कार है, जिसमें आप ज्यादा सामान लेकर भी सफर कर सकते हैं। इसमें 84 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसे आप रियर सीट को हटाकर 625 लीटर तक का बना सकते हैं। इस कार का बेस मॉडल 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Suv cars under 12 lakhs

---विज्ञापन---

Maruti Ertiga

कार में 209 लीटर का बूट स्पेस है। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलती है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन आता है। कार शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Carens

यह कार मैक्सिमम 1497 cc इंजन के साथ आती है। Kia Carens पेट्रोल कार है, इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल है। किआ की इस कार में 530 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार का बेस मॉडल 10.45 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आता है। यह कार 6 और 7 दोनों सीट ऑप्शन में मिलती है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Mahendra bolero

Mahendra bolero और bolero neo

महिंद्रा की यह बिग साइज कारें हैं। bolero शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 1493 cc का इंजन दिया गया है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन कार है, जो सात सीट ऑप्शन में अवेलेबल है। वहीं, bolero neo का बेस मॉडल 9.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। यह डीजल गाड़ियां 1.5 लीटर स्मार्ट इंजन के साथ आती हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 24, 2023 11:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें