---विज्ञापन---

ऑटो

गर्मी के लिए आया एडवांस सेफ्टी वाला हेलमेट, कीमत 999 रुपये

स्टीलबर्ड (Steelbird) ने राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते एक बेहद किफायती और जबरदस्त हेलमेट 'SBH-64 ZIP RF' पेश किया है। यह एक ओपन हाफ फेस हेलमेट है जो ना सिर्फ मजबूत है बल्कि गर्मी के मौसम में भी काफी बेहतर रहेगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 11, 2025 22:05

देश की बड़ी और प्रमुख हेलमेट निर्माता कंपनी स्टीलबर्ड (Steelbird) ने राइडर की सेफ्टी को ध्यान में रखते एक बेहद किफायती और जबरदस्त हेलमेट ‘SBH-64 ZIP RF’ पेश किया है। यह एक ओपन हाफ फेस  हेलमेट है जो ना सिर्फ मजबूत है बल्कि गर्मी के मौसम में भी काफी बेहतर रहेगा। यह आपके सिर और फेस को कूल रखने में मदद करेगा। इस हेलमेट का डिजाइन  प्रैक्टिकल और स्टाइलिश है। हॉफ-फेस वाले इस हेलमेट की शुरुआती कीमत महज 999 रुपये तय की गई है।

हेलमेट को स्पोर्टी लुक देने के लिए स्टीलबर्ड के नए हेलमेट में रियर एयरोडायनामिक स्पॉइलर लगा है। ये हेलमेट कई अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह एक हाफ-फेस हेलमेट है लेकिन इसमें एक्सटेंडेड पॉलीकार्बोनेट वाइज़र भी दिया गया है, जो राइडर के चेहरे को ज्यादा से ज्यादा कवरेज और सेफ रखता है।

---विज्ञापन---

राइडर के कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए इस  हेलमेट में गर्दन के लिए पैड और इटली से मंगाए गए मैटीरियर का इस्तेमाल किया गया है जो मल्टीपोर्ड होने के साथ ही वॉशेबल भी है और साथ ही इसमें हाई क्वालिटी देखने को मिलती है। इस मौके पर स्टीलबर्ड हेलमेट्स के प्रबंध निदेशक राजीव कपूर ने कहा कि “कंपनी अपने प्रोडक्ट में डिजाइन और कम्फर्ट के साथ सेफ्टी पर पूरा ध्यान देती है। ये नया हेलमेट भी युवाओं को बेहद पसंद आएगा।”

इस हेलमेट में क्विक-रिलीज़ बकल सिस्टम दिया है साथ ही कम रोशनी की स्थिति में राइडर की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए रियर रिफ्लेक्टर भी दिया गया है। BIS मानकों के तहत प्रमाणित ये हेलमेट हाई-इम्पैक्ट ABS शेल से बनाया गया है। जो मल्टी-लेयर्ड EPS कोर के साथ आता है। स्टीलबर्ड ने हेलमेट को 10 से ज्यादा कलर में पेश किया गया है। इस हेलमेट को 3 अलग-अलग साइज M (580mm), L (600mm) और XL (620mm में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने किया स्टॉक क्लियर, 4 लाख का दिया बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर होगी कितनी बचत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 11, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें