Skoda Slavia Monte Carlo: कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी मिड साइज सेडान कार Slavia के Monte Carlo और Sportline एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इतना ही नहीं Kushaq के Sortline एडिशन को भी बाजार में पेश किया है। आइये जानते हैं इन दोनों कारों के नए एडिशन में क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा, और ही यह भी जानते हैं कि आपको इन दोनों कारों को खरीदना चाहिए या नहीं।
नए एडिशन में क्या नया ?
स्कोडा स्लाविया के मोंटे कार्लो और स्पोर्टलाइन (Monte Carlo and Sportline Edition) एडिशन में कुछ नए बदलाव और नए फीचर्स को शामिल किया है। ये नॉर्मल मॉडल से काफी अलग भी हैं।
Monte Carlo एडिशन में ब्लैक कलर का अधिक इस्तेमाल किया गया है जो वाकई इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करता है। खास बात ये है कि सेडान कार के Logo और नाम को भी ब्लैक थीम पर रखा गया है जिसे पर सबसे पहले आपकी नजर जाएगी।
फीचर्स की बात करें तो Skoda Slavia के Monte Carlo और Sportline एडिशन में कंपनी की ओर से कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है। एक नजर खास फीचर्स पर …
- ड्यूल टोन रूफ के साथ सनरूफ
- ब्लैक विंडो गार्निश
- ब्लैक ओआरवीएम कवर
- 16 इंच अलॉय व्हील्स
- स्पोर्टी साइड स्पॉयलर
- फ्रंट में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल
इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी रेड और ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया है। यहां रेड कलर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेड एसेंट डैशबोर्ड, एल्यूमिनियम पैडल्स, आर्मरेस्ट, डोर साइड पैनल पर भी आपको रेड कलर ही देखने को मिलेगा। गर्मियों में आपको बेहतर आराम मिले इसके लिए कार की दोनों फ्रंट सीटें वेंटिलेटेड हैं।
इसकी रियर सीट पर Monte Carlo की बैजिंग देखने को मिलती। इस कार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। वहीं Kushaq की बात करने तो इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं जिनका डिजाइन स्पोर्टी है। इसके अलावा इसमें LED हेड लाइट्स एलईडी हैडलैंप, LED DRL , रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स की कमी नहीं
Skoda Slavia Monte Calro Edition में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड और 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूर के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कितनी है कीमत
स्कोडा स्लाविया के नए Monte Carlo एडिशन की एक्स शोरूम 15.79 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 18.49 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Sportline एडिशन की कीमत 14.05 लाख लाख रुपये से लेकर 16.75 लाख रुपये तक जाती है।
Skoda Kushaq Sportline एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 14.70 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये है और इसके Monte Carlo एडिशन को 15.90 लाख रुपये से लेकर 18.60 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Tata से लेकर Hyundai की ये नई कारें इस महीने होंगी लॉन्च! देखिये पूरी लिस्ट