Cars Safety Rating: Global NCAP ने Skoda Slavia, Maruti wagon r और alto k10 की सेफ्टी रेटिंग जारी की हैं। क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी के अनुसार Maruti wagon r को टेस्ट में 1 स्टार और alto k10 को 2 स्टार रेटिंग मिली है।
Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया
मारुति के अलावा Global NCAP ने Skoda Slavia और Volkswagen Virtus का भी क्रैश टेस्ट किया। जिसमें दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग दी गई है। टेस्ट में दोनों कार का बेस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था। सेफ्टी के लिए इन कार में डुअल एयरबैग, ESC और सीट बेल्ट आदि फीचर दिए जाते हैं।
और पढ़िए – ये दो कारें बनीं भारत की सबसे सुरक्षित कॉम्पैक्ट SUV, ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में हासिल किए 5 स्टार
The @Maruti_WagonR offered weak chest protection for the driver scoring one star in adult occupant protection. This is despite the addition of pretensioners by @Maruti_Corp since the previous version of the model was tested by Global NCAP.
Full video: https://t.co/6XdRV47DRo pic.twitter.com/L3pz0ZyxWU
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) April 4, 2023
maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी
मीडिया रिपोर्ट़्स के मुताबिक Global NCAP ने पिछले 9 सालों में मारुति सुजुकी इंडिया के 14 मॉडलों की टेस्टिंग की है। जिसमें से सिर्फ maruti brezza ही संतोषजनक 4 स्टार रेटिंग हासिल कर सकी है। हालिया टेस्ट की बात करें तो Maruti wagon r ने adult occupant protection में 1 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया। जबकि alto k10 ने adult occupant protection में 2 स्टार और child occupant protection में 0 स्कोर हासिल किया।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें