---विज्ञापन---

Kia Sonet का मार्केट खराब करेगी ये SUV? कीमत केवल 7.89 लाख से शुरू

Kylaq vs Sonet: 10 लाख के बजट में इस समय कई SUV मौजूद हैं, लेकिन हाल ही में आई नई Skoda Kylaq काफी चर्चा में है और सीधा मुकाबला Kia Sonet से माना जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 29, 2024 11:17
Share :

Skoda Kylaq vs Kia Sonet: भारत में Skoda ने जब से अपनी नई और सबसे सस्ती एसयूवी Kylaq को पेश किया है, तब से इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है…हमने स्कोडा डीलर्स से बातचीत की तो पता चला कि रोजाना इस SUV को देखने और इसके बारे जानने के लिए काफी लोग आ रहे हैं। नई Kylaq के आने से Kia Sonet, Hyundai Venue, Nissan Magnite, Mahindra XUV 3XO और यहां तक की Tata Nexon और Maruti Suzuki Brezza की टेंशन बढ़ने लगी हैं। लेकिन स्कोडा को यह एसयूवी सीधे तौर पर Kia Sonet को कड़ी टक्कर दे रहे हैSkoda Kylaq  की एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, Kia Sonet को आप 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं आइये जानते हैं इन दोनों में से कौन सी SUV वैल्यू फॉर मनी है ?

---विज्ञापन---

डिजाइन

स्कोडा काइलैक का डिजाइन पहली ही नजर में इंप्रेस करता है, इसके डिजाइन मॉडर्न है इसमें LED DRL और नीचे की ओर LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है। जबकि साइड प्रोफाइल बोल्ड है इस गाड़ी में 17-इंच अलॉय व्हील और रियर में रेंक्टेंगुलर टेल लैंप देखने को मिलेंगे। वही Kia Sonet का डिजाइन बिलकुल भी इम्प्रेस नहीं करता, क्योंकि इसमें नयापन नहीं है

---विज्ञापन---

फ्रंट में इसे टाइगर नोज ग्रिल और LED हेडलाइट्स देखने को मिलती है। इसके साइड में स्कल्प्टेड बॉडी लाइन्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस दिए गए हैं। रियर में कनेक्टेड LED टेललाइट्स मिलती हैं जो इसके डिजाइन को ख़राब करती हैं। लुक्स के मामले में Kia sonet इम्प्रेस नहीं करती जबकि Skoda Kylaq इस मामले में काफी बेहतर है

डायमेंशन

Skoda Kylaq की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1783 mm और ऊंचाई 1619 mm है। इसका व्हीलबेस 2566 mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। वहीं, Kia Sonet की लंबाई 3,995 mm, चौड़ाई 1,790 mm, ऊंचाई 1,610 mm और  व्हीलबेस 2,500 mm है।

फीचर्स और स्पेस  

Skoda Kylaq के इंटीरियर में काफी नयापन है और इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें साइड AC वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, टू-स्पोक स्टीयरिंग और 8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6 एयरबैग, समेत 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

वहीं  Kia Sonet को इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम पर बेस्ड है। इसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 6 एयरबैगफ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

इंजन और परफॉरमेंस

Skoda Kylaq एकमात्र 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 115 PS की अधिकतम शक्ति और 178 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर विकल्प शामिल है। वहीं, Kia Sonet में 3 इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है।

इसके 1.2-लीटर एनए पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 1.0-लीटर पेट्रोल के साथ आईएमटी या डीसीटी, 1.5 टर्बो डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर एटी शामिल है। कुल मिलाकर Skoda Kylaq एक पैसा वसूल गाड़ी  है

यह भी पढ़ें:  4000 रुपये का कटेगा चालान, अगर नोएडा एक्‍सप्रेसवे पर चलाई इतनी रफ़्तार से कार

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 29, 2024 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें