---विज्ञापन---

भारत में उड़ने वाली टैक्सी का सपना होगा सच! ट्रैफिक जाम से मिलेगी आजादी

Air Taxi: इस इस एयर टैक्सी को उड़ान भरने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं है, यह बिना रनवे के सीधे ऊपर-नीचे उड़ान भर सकती है। इस एयर टैक्सी में आने से बड़े शहरों के ट्रैफिक में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Edited By : Bani Kalra | Jan 21, 2025 05:30
Share :

Air Taxi Prototype: ऑटो एक्सपो 2025 में जहां नई-नई गाड़ियां लॉन्च हुई वहीं भारत में उड़ने वाली पहली कार (एयर टैक्सी) शून्य’ का प्रोटोटाइप को भी इस मोटर शो में पेश किया गया। जिसे देखने के लिये हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोना एसपीईईडी और सरला एविएशन द्वारा संयुक्त रूप से डेवलप इस एयर टैक्सी, EVTOL टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इस इस एयर टैक्सी को उड़ान भरने के लिए किसी रनवे की जरूरत नहीं है, यह बिना रनवे के सीधे ऊपर-नीचे उड़ान भर सकती है। इस एयर टैक्सी में आने से बड़े शहरों के ट्रैफिक में फंसे लोगों को बड़ी  राहत मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2028 तक इसे बाजार लॉन्च किया जाएगा।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, सरला एविएशन और सोना एसपीईईडी ने इस एयर टैक्सी को बनाने में काफी मेहनत की है। ऑटो एक्सपो देखने आये केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी शून्य के प्रोटोटाइप एयर टैक्सी को देखा और इस प्रोजेक्ट को सराहा भी…

---विज्ञापन---

 

आपको बता दें कि सोना एसपीईईडी पहले ही इसरो के कई अंतरिक्ष मिशनों में अपना योगदान दे चुकी है। अब यह कंपनी शहरी हवाई परिवहन में एक बड़ा योगदान देने जा रही है। सोना एसपीईईडी अपनी कर्नाटक में मौजूद फैक्ट्री में शून्य के सभी जरूरी पार्ट्स बनाएगी, जिसमें मोटर और लैंडिंग गियर जैसे जरूरी पार्ट्स शामिल है।

इस एयर टैक्सी को लेकर दोनों कंपनियों का कहना है कि हमारा टारगेट, साथ मिलकर अर्बन मोबिलिटी के लिए एक साफ, तेज और ज्यादा बेहतर मॉडल तैयार करना है।

आम आदमी के लिए कितनी फायदेमंद

 

अभी इस बार में कोई भी जानकारी नहीं है कि इस एयर टैक्सी को सबसे पहले किन शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इसके इस्तेमाल करने के लिए कितना रेंट होगा। क्योंकि जिस हिसाब से इस मॉडल आकार काफी काफी विशाल है। ऐसे में ट्रेफिक में इसका कैसे इस्तेमाल होगा, ये देखने वाली बात होगी। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 21, 2025 05:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें