---विज्ञापन---

क्या Triumph Speed 400 तोड़ पाएगी Royal Enfield का तिलिस्म?, जानें कीमत और माइलेज

Royal Enfield Classic 350 VS Triumph Speed 400: युवाओं में इन दिनों दमदार इंजन और रेट्रो लुक बाइक्स का क्रेज है। इस सेगमेंट में दो धांसू बाइक्स हैं Royal Enfield Classic 350 और Triumph Speed 400. आइए आपको इन मोटरसाइकिल के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं। Royal Enfield Classic 350 यह शानदार […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 25, 2024 00:04
Share :
Royal Enfield Classic 350 mileage, Triumph Speed 400 price, auto news, petrol bikes, bikes under 2 lakhs,
Royal Enfield Classic 350 VS Triumph Speed 400

Royal Enfield Classic 350 VS Triumph Speed 400: युवाओं में इन दिनों दमदार इंजन और रेट्रो लुक बाइक्स का क्रेज है। इस सेगमेंट में दो धांसू बाइक्स हैं Royal Enfield Classic 350 और Triumph Speed 400. आइए आपको इन मोटरसाइकिल के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Royal Enfield Classic 350

यह शानदार बाइक में 41 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। इसमें दमदार 349cc का इंजन मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर इंजन 20.2 bhp और 27 Nm का पीक टॉर्क देता है। Royal Enfield Classic 350 बाजार में शुरुआती कीमत 1.93 लाख रुपये से 2. (swagatgrocery.com) 25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

---विज्ञापन---
Royal Enfield Classic 350 mileage, auto news, bikes under 2 lakhs, petrol bikes, 350 cc bikes, Royal Enfield Classic 350 price, ethanol bikes

फाइल फोटो

---विज्ञापन---

एनालॉग स्पीडोमीटर और एलईडी टेल लाइट्स

बाइम में ट्यूबलेस टायर है और इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर और एलईडीटेल लाइट्स के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह लॉन्ग रूट कम्फर्टेबल बाइक हैं, जिसे खासतौर पर हैवी सस्पेंशन के साथ बनाया गया है।

Triumph Speed 400

ट्रायम्फ ने हाल ही में अपनी धाकड़ बाइक Triumph Speed 400. यह हाई स्पीड डैशिंग लुक्स बाइक है। इसमें सिंगल सिलेंडर 398.15cc का दमदार इंजन दिया गया है। बाइक की ट्रायम्फ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे प्री बुकिंग कर सकते हैं।

एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

इसमें LED हेडलैंप, LCD के साथ एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें डिस्क ब्रेक के अलावा डुअल चैनल एबीएस दिया गया है। बाइक्स का इंजन 39.5 bhp का पावर और 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।

Triumph Speed 400 price, Triumph Scrambler 400 X mileage, auto news

फाइल फोटो

फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन 

Triumph Speed 400 में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में 43 मिमी का अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर साइड में गैस-चार्ज्ड मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है, जो राइडर को खराब रास्तों पर आरामदायक सफर देता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 15, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें