Royal Enfield Bullet 350: रॉयल एनफील्ड का भारत में अलग ही क्रेज है। कंपनी भी इसे ध्यान में रखकर लगातार अपनी इस पावरफुल बाइक को न्यू जेनरेशन के लिए अपडेट करती रहती है। इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में इसके तीन नए डैशिंग कलर लॉन्च किए हैं। यह तीनों कलर ब्लैक कलर के साथ डुअल टोन में मिलेंगे।
Bullet 350 Black Gold
जानकारी के अनुसार अब यह बाइक Military Red के साथ Black, Standard Maroon के साथ Black, और Black Gold के साथ मिलेगी। Royal Enfield Bullet 350 Black Gold इन तीनों में से सबसे अधिक पसंद की जा रही है।
बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm
Royal Enfield Bullet 350 में 349 cc का जबरदस्त इंजन मिलता है। यह धाकड़ बाइक 20.4 PS की हाई पावर देती है। बाइक में 27 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक का कुल वजन 195 kg का है और इसमें डबल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। बाइक की ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और व्हीलबेस 1390 mm की मिलती है।
मिलती है 6100 rpm
Royal Enfield Bullet 350 Black Gold बाजार में 2.16 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है हाई परफॉमेंस निकालता है। यह 4 स्ट़ोक बाइक है जिसमें 6100 rpm जेनरेट होती है।
मिलती है एबीएस की सुरक्षा
Royal Enfield Bullet 350 Black Gold में सेफ्टी के लिए ABS सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम दोनों पहियों से जुड़ा होता है। सेंसर से चलने वाले इस सिस्टम में अचानक ब्रेक लगाने पर कंट़ोल करने में मदद मिलती है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में ट्वीट ट्यूब शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है।
13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी, एलईडी टेललाइट, स्पीडोमीटर, ट़िपमीटर और डिजिटल फ्यूल गेज मिलता है। इस बाइक में एयर कूल्ड इंजन आता है। जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कंपनी की क्रूजर बाइक है, जिसकी चौड़ाई 785 mm, लंबाई 2110 mm और हाइट 1225 mm की है। इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।