---विज्ञापन---

ऑटो

Renault की 5 नई कारें भारत में होंगी लॉन्च! नए डिजाइन सेंटर की घोषणा

रेनो भारत में मौजूदा क्विड, ट्राइबर और काइगर की बिक्री करती है लेकिन अब इन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च किये जाएंगे। इन मॉडल में कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। सभी बदलाव ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में देखते हुए किये जाएंगे। सेफ्टी को लेकर भी कंपनी कुछ बड़े कदम उठा सकती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 23, 2025 09:43

फ्रांस की वाहन निर्माता Renault अब पूरी तैयारी के साथ भारत में अपने पैर ज़माने जा रही है। लगातार खराब बिक्री से परेशान होकर कंपनी ने  अगले दो सालों में पांच नई कारों को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने नए डिजाइन सेंटर का उद्घाटन किया गया है। इन कारों की लॉन्चिंग को अगले कुछ महीनों शुरू कर दिया जाएगा। जिनमें इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार भी शामिल होगी। शुरुआत में रेनो को क्विड और डस्टर की वजह से जबरदस्त पया मिला था, लेकिन अब कंपनी के लिए भारत में एक-एक कार बेचना मुश्किल हो गया है।

रेनो भारत में मौजूदा क्विड, ट्राइबर और काइगर की बिक्री करती है लेकिन अब इन कारों के फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च किये जाएंगे। इन मॉडल में कई नए अपडेट देखने को मिलेंगे। सभी बदलाव ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में देखते हुए किये जाएंगे। सेफ्टी को लेकर भी कंपनी कुछ बड़े कदम उठा सकती है। सेफ्टी के मामले में  रेनो की कारें काफी निराश करती थी।

---विज्ञापन---

जानकारी के लिए बता दें कि रेनो की ओर से अभी तक सभी कारों को फ्रांस में ही डिजाइन किया जाता था, लेकिन अब निर्माता की ओर से पहली बार फ्रांस से बाहर नए डिजाइन सेंटर को शुरू किया है। इस डिजाइन सेंटर में डिजाइन की गई कारों को भारत में लॉन्च और बेचा जाएगा। लेकिन डिजाइन थीम किस पर बेस्ड होगा? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

डस्टर ने अपने दौर में सबसे ज्यादा सफलता देखी है और उसी के साथ क्विड ने भी मारुति सुजुकी को छोटी कारों में कड़ी टक्कर दी थी। क्विड का मुकाबला Alto K10, S Presso, Hyundai i10 जैसी कारों के साथ है। एमपीवी सेगमेंट में Renault Triber एक वैल्यू फॉर मनी कार है, इस गाड़ी का मुकाबला Ertiga के साथ है। वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger का मुकाबला Nissan Magnite और Tata Punch और Hyundai Exter ऐसी कारें से है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की नई Hunter 350 इस दिन होगी लॉन्च! जानें क्या होगा खास

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 23, 2025 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें