---विज्ञापन---

ऑटो

कीमत और माइलेज में छुपा रुस्तम है Renault की यह कार, जानें डिटेल्स

Car Under 7 Lakhs: कार लेने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन बजट सात लाख तक ही है। इसमें भी स्पोर्टी लुक और अधिक माइलेज की कार चाहिए। तो आप एक बार फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault की Kiger को जरूर चेकआउट करें। इस कार में स्मार्टफोन के वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Mar 24, 2023 14:59
RENAULT KIGER, RENAULT, cars under 7 lakhs, suv cars, petrol cars
RENAULT KIGER, RENAULT, cars under 7 lakhs, suv cars, petrol cars

Car Under 7 Lakhs: कार लेने के बारे में सोच रहे हैं। लेकिन बजट सात लाख तक ही है। इसमें भी स्पोर्टी लुक और अधिक माइलेज की कार चाहिए। तो आप एक बार फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault की Kiger को जरूर चेकआउट करें। इस कार में स्मार्टफोन के वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है। यह कार अपने सेगमेंट में Tata Punch और Nissan Magnite को टक्कर देती है।

क्यों छोटा पैकेट बड़ा धमाका है यह कार 

Renault Kiger शुरूआती कीमत 6.50 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। रफ्तार पंसद लोगों के लिए कंपनी कार में टर्बों इंजन का विकल्प भी देती है। लेकिन उसके लिए आपको जेब जरा अधिक ढीली करनी होगी। कार का टॉप मॉडल 11.23 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Renault की यह नई SUV, सड़क पर उड़ा देगी गर्दा, कीमत 10 लाख से भी कम, बूट स्पेस पर हार बैठेंगे दिल, जानें फीचर्स

---विज्ञापन---

पावरफुल इंजन के साथ हाई माइलेज देती है यह कार 

कार में पावरफुल इंजन है जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं कार में 8 इंच टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टॉप/स्टार्ट, वायरलेस एड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, जेबीएल साउंड सिस्टम आदि सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कार पेट्रोल इंजन में 19 Kmph की हाई माइलेज देती है। जो इस सेगमेंट में कम कारों में मिलती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 24, 2023 07:00 AM

संबंधित खबरें