---विज्ञापन---

ऑटो

भारत आई नई Renault Duster, डिजाइन से लेकर इंजन तक सब कुछ बदला, बस इतने में प्री-बुकिंग शुरू

Renault ने अपनी आइकॉनिक SUV Duster को भारत में नए अवतार में उतार दिया है. नया बॉक्सी लुक, हाई-टेक इंटीरियर, ADAS और तीन दमदार इंजन ऑप्शन के साथ 2026 Duster मिड-साइज SUV सेगमेंट में बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 27, 2026 09:39
New renault Duster
नई Renault Duster की भारत में एंट्री.

Renault Duster 2026: Renault ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Duster को बिल्कुल नए अवतार में पेश कर दिया है. नई जनरेशन Renault Duster अब पहले से ज्यादा दमदार डिजाइन, पूरी तरह बदले हुए इंटीरियर और नए पावरट्रेन के साथ सामने आई है. लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे साफ है कि Renault इस SUV को लेकर काफी आक्रामक रणनीति अपनाने वाली है.

कैसे और कब होगी प्री-बुकिंग

नई Renault Duster की प्री-बुकिंग 21,000 रुपये में शुरू हो चुकी है. जो ग्राहक अभी प्री-बुक करेंगे, उन्हें प्रायोरिटी डिलीवरी, खास इंट्रोडक्टरी कीमत और ‘Gang of Duster’ मर्चेंडाइज जैसे फायदे मिलेंगे. कुछ चुनिंदा ग्राहकों को तो नई Duster के मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को करीब से देखने का मौका भी दिया जाएगा. कार की कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जाएगा.

---विज्ञापन---

एक्सटीरियर डिजाइन में क्या है नया

2026 Renault Duster का लुक पहले से ज्यादा बॉक्सी और मस्कुलर हो गया है. इसमें आयताकार LED हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड DRLs, फ्रंट ग्रिल पर बड़ा Duster बैज, आगे-पीछे फॉक्स स्किड प्लेट्स और फ्रंट बंपर के दोनों ओर एयर वेंट्स दिए गए हैं. चारों तरफ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग SUV को रफ एंड टफ लुक देती है. पीछे की तरफ C-शेप LED टेललैंप्स और बीच में LED लाइट बार, रूफ स्पॉइलर, रियर वाइपर-वॉशर और शार्क फिन एंटीना मिलता है. ORVMs, B और C पिलर, रूफ रेल्स और अलॉय व्हील्स ब्लैक फिनिश में आते हैं.

---विज्ञापन---

कलर ऑप्शन्स और ड्यूल-टोन वेरिएंट

नई Duster को कुल छह रंगों में पेश किया जाएगा, जिनमें Jade Mountain Green, Pearl White, Moonlight Silver, Stealth Black, River Blue और Sunset Red शामिल हैं. इसके अलावा ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे, जो इसे और ज्यादा प्रीमियम फील देते हैं.

इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा बदलाव

नई Renault Duster का केबिन पूरी तरह बदल दिया गया है. इसमें नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पियानो ब्लैक इंसर्ट्स, ड्यूल स्क्रीन सेटअप, एंबिएंट लाइटिंग और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं. इसके साथ EPB ऑटो होल्ड, पैनोरमिक सनरूफ और डैशबोर्ड व डोर्स पर फॉक्स कार्बन फाइबर फिनिश भी मिलती है.

कम्फर्ट, सेफ्टी और टेक्नोलॉजी

SUV में ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS शामिल है. इसके अलावा 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स और Arkamys म्यूजिक सिस्टम भी मिलता है.

इंजन और पावरट्रेन ऑप्शन्स

नई जनरेशन Duster में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं. पहला 1.8-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन (E-Tech 160) है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 160bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क देता है. दूसरा 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (Turbo TCe 160) है, जो 160bhp और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड मैनुअल व DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. तीसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (TCe 100) है, जो 100bhp और 160Nm का टॉर्क देता है और सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

कितनी है नई Duster की कीमत?

Renault India नई Duster की कीमतों का खुलासा मार्च 2026 में करेगी. नए डिजाइन, दमदार फीचर्स और कई इंजन विकल्पों के साथ यह SUV भारतीय बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट में कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है.

ये भी पढ़ें- Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर दिखी PM मोदी की ‘सुपर सेफ’ Range Rover, खूबियां जानकर चौंक जाएंगे

First published on: Jan 27, 2026 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.