चेन्नई बेस्ड इलेक्ट्रिक स्टार्टअप Raptee.HV ने भारत में अपनी पहली हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। ये बाइक बाजार मौजूदा 250-300cc की ICE (पेट्रोल) बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम है। बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह देश की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जो यूनिवर्सल CCS2 चार्जर को सपोर्ट करती है।
आपको बता दें कि इस बाइक को उन चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। जहां इलेक्ट्रिक कार चार्ज किए जाते हैं। फुल चार्ज में ये बाइक 200km की रेंज ऑफर करती है। बाइक जा डिजाइन बेहद स्पोर्टी है और यह यूथ को आकर्षित करती है। कंपनी ने इसकी ऑफिशियली बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 1,000 रुपये में बुक किया जा सकता है।
सेफ्टी फीचर्स और वारंटी
Raptee.HV में कंपनी ने IP67 रेटेड बैटरी पैक दिया गया है यानी यह बाइक धूल, धूप और पानी से सुरक्षित है। कंपनी इस बाइक पर 8 साल या 80,000km तक की वारंटी दे रही है। इस बाइक में एडवांस सॉफ्टवेयर फीचर्स दिए गए हैं जो राइडिंग को बेहतर बनाते हैं। इतना ही नहीं इस बाइक में इन-हाउस डेवलप किए गए इलेक्ट्रॉनिक्स और कस्टम-बिल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। जो ऑटोमोटिव-ग्रेड लिनक्स (Linux) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है।
पावर और परफॉर्मेंस
इस बाइक में 5.4kWh की क्षमता की बैटरी दी है जो सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की रेंज देगी। ये बाइक 30 bhp की पावर और 70Nm का टॉर्क ऑफ़र करता है। ये बाइक महज 3.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 135 किमी प्रतिघंटा है। कम्फर्ट, पावर और स्प्रिंट समेत इस बाइक में 3 राइड मोड मिलते हैं । बाइक के फ्रंट में 320mm का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 230mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है । यह बाइक डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस हैं।
यह भी पढ़ें: Mahindra को छोड़ MG की कारों पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में छोड़ा पीछे