---विज्ञापन---

ईयर एंड पर पेट्रोल स्कूटर लेने का है प्लान, ये हैं किफायती कीमत और हाई माइलेज वाले 5 स्मार्ट स्कूटर

Affordable petrol scooters details in hindi: बाजार में 100 से 125 सीसी इंजन वाले पेट्रोल स्कूटर एक लाख से कम कीमत में ऑफर किए जा रहे हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2023 09:18
Share :
petrol scooters, affordable scooters, scooters under 1 lakhs, auto news,
File photo, photo credit C&B

Affordable petrol scooters details in hindi: ईयर एंड पर अगर आप पेट्रोल स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हीरो, टीवीएस या होंडा बाजार में अलग-अलग टू व्हील निर्माता के किफायती कीमत और हाई माइलेज स्कूटर मौजूद हैं। आइए आपको इस खबर में ऐसे ही कुछ न्यू जनरेशन स्कूटर्स के बारे में बताते हैं, जो एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Hero Destini Prime

Hero Destini Prime

यह क्यूट स्कूटर फिलहाल 1 वेरिएंट में ही उपलब्ध है। इसमें 45 kmpl की माइलेज मिलती है। इस स्कूटर में 9 bhp की पावर है। स्कूटर का वजन 115 kg का है। Hero Destini Prime में 124.6 cc का हाई पावर इंजन मिलता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह स्कूटर अलॉय व्हील के साथ आता है। इसके बेस मॉडल की कीमत 75972 रुपये है। स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट डिजाइन मिलता है।

TVS Scooty Pep Plus

टीवीए के इस स्कूटर का वजन महज 93 kg है, इसे घर के बुजुर्ग और महिलाएं सड़क पर आसानी से संभाल सकते हैं। घर के आसपास रोजमर्रा का काम करने के लिए इसमें 4.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर की सीट हाइट को 768 mm का रखा गया है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। TVS Scooty Pep Plus शुरुआती कीमत 65561 रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। इसमें 87.8 cc का इंजन है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Honda Dio

Honda Dio

इसका बेस मॉडल 74234 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि सड़क पर यह स्कूटर 48 kmpl की माइलेज देता है। Honda Dio में लॉन्ग रूट के लिए 5.3 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। स्कूटर में 7.75 bhp की पावर जनरेट होती है। स्कूटर का कुल वजन 103 kg है। होंडा का इस स्कूटर में 109.51 cc का इंजन है। इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। इसका फ्रंट बेहद स्टाइलिश बनाया गया है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Suzuki Access 125

Suzuki Access 125

इस स्कूटर में आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन दिया गया है। यह पेट्रोल स्कूटर 124 cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है। Suzuki Access 125 शुरुआती कीमत 82203 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ऑप्शन आते हैं। यह जबरदस्त स्कूटर 46 kmpl की माइलेज देता है। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक और 8.6 bhp की पावर मिलती है। यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर इसे कई अट्रैक्टिव कलर में पेश किया जाता है।

First published on: Dec 11, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें