Ola S1 X VS Ather 450X: इलेट्रिक स्कूटर न्यू जेनरेशन की पहली पसंद हैं। इनमें स्टाइलिश लुक्स और हाई ड्राइविंग रेंज वाले दो धांसू ईवी स्कूटर हैं Ola S1 X और Ather 450X. आइए इन दोनों के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Ola S1 X
यह पावरफुल स्कूटर 7 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसमें 3 kWh का बैटरी पैक मिलता है। Ola S1 X में 90 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर में रिवर्स मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर बाजार में शुरुआती कीमत 79,999 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
151 km की ड्राइविंग रेंज
इसमें तीन वेरिएंट आते हैं और आरादायक सफर के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगाया गया है। Ola S1 X महज 5 सेकंड में ही 60 kmph तक की स्पीड पकड़ लेता है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 151 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इस शानदार स्कूटर में सात अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाते हैं और इसमें 6000 पावर की मोटर दी गई है।
Ather 450X
यह डैशिंग लुक्स वाला ईवी स्कूटर शुरुआती कीमत 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 6.2 kW की मोटर दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर लगभग 146 Km तक चलता है। स्कूटर में ऊंचे रास्तों के लिए हिल असिस्ट दिया गया है। यह स्कूटर 90 Kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी हेडलाइट मिलती हैं।
रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग का फीचर
Ather 450X में 12 इंच के टायर मिलते हैं। स्कूटर में 3.7kWh का बैटरी पैक मिलता है। स्कूटर में 22-लीटर की अंडर सीट स्टोरेज मिलती है। स्कूटर में ऑटो-इंडिकेटर और सिंगल रियर शॉक सस्पेंशन है। स्कूटर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग का फीचर मिलता है।