Ola s1 x VS Ampere Magnus EX: इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल चार्ज पर हाई रेंज देने वाले स्कूटर लोगों की पहली पसंद हैं। इसी सेगमेंट में किफायती कीमत में दो स्टाइलिश स्कूटर हैं Ola s1 x और Ampere Magnus EX. आइए इन हाई पावर स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Ola S1 X
जल्द ही इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू होने वाली है। Ola S1 X में 3.5-इंच एलसीडी कंसोल और रिवर्स मोड का ऑप्शन मिलता है। इस शानदार स्कूटर में 3 kWh और 2 kWh दो बैटरी पैक मिलते हैं। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। आप कंपनी के नजदीकी डीलरशिप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 999 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
90 kmph की टॉप स्पीड
Ola S1 X फुल चार्ज होने में 7.4 घंटे का समय लेता है। यह शुरुआती कीमत 79,999 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 6000 W पावर की मोटर मिलती है। यह एक बार फुल चार्ज होने पर 151 km तक चलता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की है। इसका टॉप वेरिएंट 99,999 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 3 वेरिएंट और सात कलर आते हैं। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
Ampere Magnus EX
यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 121 Km तक चलता है। यह सड़क पर 53 Kmph की हाई स्पीड देता है। स्कूटर का कुल वजन 90 kg का है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। करीब 6 से 7 घंटे के भीतर यह स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 1200 W की जानदार मोटर है और इसकी सीट हाइट 780 mm की है।
स्कूटर में 60V/28Ah का बैटरी पैक
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1 वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाजार में यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1,04,758 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। स्कूटर में 60V/28Ah का बैटरी पैक मिलता है। खराब रास्तों पर आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रॉक और रियर में सिंगल स्प्रींग सस्पेंशन दिया गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग मिलती है।