---विज्ञापन---

ऑटो

Ola S1 की बिक्री 45% से ज्यादा गिरी, TVS iQube को भी हुआ नुकसान

देश में ओला इलेक्ट्रिक के लिएअब स्कूटरों की बिक्री करना थोड़ा टफ होता जा रहा है, हर महीने कंपनी की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं इस बार TVS iQube की बिक्री में भी गिरावट दर्ज हुई है

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 24, 2025 12:51

Ola electric sales down: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री लगतार बढ़ रही है, जबकि Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है। पिछले महीने ओला ने 20,190 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 35,858 यूनिट की बिक्री का रहा था। इस बार कंपनी ने 16,50 कम बेचे। इतना ही इसकी YoY गोथ में 45.23% गिरावट देखने को मिली है और इसका मार्केट शेयर 4,28% है।

वहीं बात TVS iQube की बात करें तो पिछले महीने इस स्कूटर की कुल 14,244 यूनिट की बिक्री हुई , जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,210 यूनिट्स की बिक्री का था। इस बार कंपनी ने 966 यूनिट्स कम बेची और बिक्री में 6.35% की गिरावट देखने को मिली। इस समय इस स्कूटर का मार्केट शेयर 3.02% है।

---विज्ञापन---

Ola का मुश्किल दौर

पिछले कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक के लिए भारत में स्कूटर बेचना काफी टफ होता जा रहा है। शुरूआती दौर में ओला को जबरदस्त सफलता थी, लेकिन बाद में वाहनों में आग लगने और ख़राब सर्विस के चलते बिक्री में गिरावट दर्ज होने लगी। फिलहाल कंपनी अपनी सेल को बचाने में लगी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में बिक्री बेहतर होगी। इस समय ओला इलेक्ट्रिक के पास सबसे सस्ता स्कूटर है Ola की कीमत 49,999 रुपये है जबकि इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

TVS iQube की बिक्री में थोड़ी बहुत गिरावट कभी कभार देखने को मिल रही है, लेकिन यह इतनी ज्यादा भी नहीं है। iQube की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है, जो इसके 2.2 kwh बैटरी पैक की है। फैमिली क्लास को यह स्कूटर काफी पसंद आ रहा है। इसमें अलग-अलग वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल को चुनाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: MG Cyberster: दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार इस दिन होगी लॉन्च!

First published on: Jul 24, 2025 12:51 PM

संबंधित खबरें