---विज्ञापन---

15000 रुपये महंगे हुए Ola के नये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें नई कीमत

Ola ने जेन 3 सीरीज को लॉन्च करते वक्त 7 दिन के लिए इंट्रोडक्ट्री ऑफर शुरू किया था। ऐसे में अब इन स्कूटरों को 15,000 रुपए तक महंगा कर दिया है। हालांकि, नई कीमतें मॉडल के हिसाब से लागू की गई हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 10, 2025 15:36
Share :

Ola Gen 3 Prices Up By Rs. 15,000: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई जेन 3 सीरीज को 31 जनवरी को लॉन्च किया था। लेकिन अब  कंपनी ने अपने जेन-3 स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने जेन 3 सीरीज को लॉन्च करते वक्त 7 दिन के लिए इंट्रोडक्ट्री ऑफर शुरू किया था। ऐसे में अब इन स्कूटरों को 15,000 रुपए तक महंगा कर दिया है। हालांकि, नई कीमतें मॉडल के हिसाब से लागू की गई हैं। लेकिन, कुछ वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके बेस मॉडल की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है और इसकी कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।अगर आप भी ओला के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो जान लीजिये नई कीमत…

---विज्ञापन---

ओला जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई एक्स-शोरूम कीमतें

Ola S1 Gen 3 की कीमत और वेरिएंट (एक्स-शोरूम, रुपये में)

Ola S1X

2kWh: 79,999 रुपये- कीमत में कोई अंतर

3kWh: 89,999 रुपये- 4,000 रुपये का इजाफा

---विज्ञापन---
  • नई कीमत: 89,999 रुपये

4kWh: 99,999 रुपये-5,000 रुपये का इजाफा

  • नई कीमत: 99,999 रुपये

Ola S1X+

4kWh: 1,07,999 रुपये- 4,000 रुपये रुपये का इजाफा

  • नई कीमत: 1,07,999रुपये

Ola S1 Pro

3kWh:1,14,999 रुपये- 10,000रुपये रुपये का इजाफा

  • नई कीमत: 1,34,990 रुपये

4kWh: 1,34,999 रुपये-15,000 रुपये रुपये का इजाफा

  • नई कीमत: 1,14,999 रुपये

Ola S1 Pro+

  • 4kWh:1,54,999 रुपये- कीमत में कोई इजाफा नहीं
  • 5.3kWh: 1,69,999 रुपये-कीमत में कोई इजाफा नहीं

Ola S1 Gen 3 में मिलते हैं ये खास फीचर्स 

ओला ने जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इतना ही नहीं  इनकी नई रेंज के लिए ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी को पेटेंटेड किया है। यह सिस्टम ब्रेक लीवर पर सेंसर का इस्तेमाल करके ब्रेक पैड के घिसाव और मोटर रेसिस्टेंस को बैलेंस करने का काम करता है। इसकी मदद से 15% तक रेंज  ज्यादा मिलती है।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नए स्कूटर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। खास बात ये है कि नई रेंज को बनाने में पिछले मॉडल्स की तुलना में 31 फीसदी लागत में कमी आई है। इतना ही नहीं इनकी पावर में भी करीब 53 फीसदी की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: 18 लाख के डिस्काउंट पर घर लाएं Audi Q3, अब लग्जरी कार आपके बजट में

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 10, 2025 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें