---विज्ञापन---

7 सीटर, 7 एयरबैग्स के साथ आ रही है निसान की नई SUV, बुकिंग्स कल से शुरू

Nissan X-Trail Bookings open: निसान भारत में एक बड़ा दांव लगाने जा रही है। कंपनी ने अपनी सबसे महंगी प्रीमियम SUV को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कल से (26 जुलाई) इसकी बुकिंग्स शुरू हो रही है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलने वाला है ...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 25, 2024 08:27
Share :

Nissan  X-Trail: भारत में निसान अपनी नई एसयूवी X-Trail को लॉन्च करने जा रही है। इसकी बुकिंग्स कल से शुरू हो रही है। यह एक 7 सीटर एसयूवी होगी। सेफ्टी के लिए इसमें सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया है। यह 4th जेनरेशन मेड इन जापान प्रीमियम अर्बन एसयूवी है। भारत में इससे पहले भी X-Trail आई थी पर कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन एक बार फिर कम्पनी इसे नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। यह CBU(कंप्लीटली बिल्ट-अप यूनिट) के तौर पर भारत में बेची जाएगी, यानी इसे बाहर इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा और इसलिए इसकी कीमत काफी ज्यादा रहना वाली है।

26 जुलाई से बुकिंग्स शुरू

Nissan  X-Trail की बुकिंग्स 26 जुलाई से ओपन हो रही है। अगर आप इसे बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए टोकन राशि 1,00,000 रुपये रखी है। निसान डीलरशिप और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं।  अगस्त 2024 इसकी डिलीवरी शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस SUV में तीन कलर ऑप्शन दिए हैं जिसमें शैम्पेन सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक कलर उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

Nissan X-Tail के फीचर्स

निसान ने नई एक्स-ट्रेल में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया है, इसमें Dual ज़ोन ऑटोमैटिक AC, मल्टी ड्राइव मोड्स (नॉर्मल/ईको/स्पोर्ट), रेन सेंसिग वाइपर, स्मार्ट की, पुशबटन स्टार्ट, स्मार्टफोन वायरलैस चार्जर, पैनारोमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, रियर व्यूज कैमरा और टच सेंसर डोर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। नई X-Tail 7-सीट ले-आउट में आएगी।

---विज्ञापन---

सेफ्टी फीचर्स

  • 7 एयरबैग्स
  • व्हीकल डायनामिक कंट्रोल(VDC)
  • ट्रैक्शन कंट्रोल (TCS)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA)
  • ऑटो होल्ड फंक्शन
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS+EBD)
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • टायर प्रेशर मोनिटर
  • सभी टायर्स में डिस्क ब्रेक
  • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल

डायमेंशन और व्हीलबेस

लम्बाई 4680mm
चौड़ाई 1840mm
हाईट 1725mm
व्हीलबेस 2705mm
ग्राउंडक्लेरन्स 210mm
बूट स्पेस 177L
फ्यूल टैंक 55 लीटर

इंजन और गियरबॉक्स

निसान की नई X-trail में लगे इंजन में 3rd जनरेशन XTRONIC CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। साथ ही इसमें 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से बेहतर माइलेज और कम एमिशन्स की उम्मीद की जा सकती है। आपको बता दें कि इसमें लगा यह इंजन डिमांड पर पावर उपलब्ध कराता है।

इंजन 1498cc ALiS 12V माइलेज हाइब्रिड
माइलेज 13.7 kmpl
पावर 163PS
टॉर्क 300mm
गियरबॉक्स 2WD XTRONIC DVT
कर्ब वजन 1599 kg
स्टीयरिंग EPS
टायर्स Alloy 255/45/R20


कब होगी लॉन्च ?

नई X-Trail कब लॉन्च होगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि Nissan इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें: नई BMW 5 Series LWB सेडान कार भारत में हुई लॉन्‍च

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jul 25, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें