Nissan Magnite recall: निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को रिकॉल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी को इस एसयूवी में खराबी की जानकारी मिली है, जिसके बाद इस गाड़ी की कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Magnite के फ्रंट डोर हैंडल के सेंसर में खराबी पाई गई है। कंपनी की ओर से कुछ गाड़ियों को रिकॉल कर दिया है। वैसे निसान ने यह भी बयाया है कि इस खराबी के कारण गाड़ी को चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन इस खराब पार्ट को बदला जाएगा, ताकि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो।
इन वेरिएंट्स में आई खराबी
Nissan Magnite के दो वेरिएंट्स को रिकॉल किया गया है। जिसमें XE और XL शामिल हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कुछ यूनिट्स में खराबी पाई गई है। कंपनी के मुताबिक नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के बीच बनाई गई यूनिट्स के फ्रंट डोर हैंडल के सेंसर में खराबी पाई गई है। कंपनी के मुताबिक दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई यूनिट्स में इस तरह की कोई खराबी नहीं है।
फ्री में बदला जाएगा पार्ट
Nissan Magnite के जिन यूनिट्स को रिकॉल किया गया है उन्हें निसान के सर्विस सेंटर जाकर गाड़ी की जांच करवानी होगी और अगर पार्ट में खराबी पाई गई तो उसे फ्री में बदल दिया जाएगा। यानी ग्राहक से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 11.39 लाख में Mahindra ने 9 सीटर Bolero को किया लॉन्च
इंजन और पावर
इस एसयूवी में 1.0L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। मैन्युअल गियरबॉक्स उतरा बेहतर नहीं है। जितना इसका CVT हैयह 20km तक की माइलेज ऑफर करती है। Nissan Magnite की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख रुपये तक जाती है।