मारुति सुजुकी और टाटा के बाद अब निसान इंडिया भी अपनी पहली CNG कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास भी कई अच्छे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। निसान ही नहीं कई अन्य कंपनियां भी CNG सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं। अब अगले महीने (अप्रैल) में नई मैग्नाइट CNG को लॉन्च करने जा रही है।कई बार इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भरत में इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा।
कीमत और वेरिएंट
निसान मैग्नाइट में CNG किट को डीलर-लेवल पर एक्सेसरी किट के तौर पर फिक्स किया CNG किट पर 1 साल की डीलर वारंटी भी दी जाएगी। लेकिन खबर यह भी आ रही है कि CNG किट के लिए 75,000 रुपये से लेकर 79500 रुपये तक का खर्च आ सकता है। कंपनी के मुताबिक CNG मॉडल के साथ बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ेग
मैग्नाइट के 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन में ही CNG किट को लगाया जाएगा, यह इंजन 5 मैनुअल गियरबॉक्स के साथ होगा। मैग्नाइट के CNG वर्जन से 22/Kg तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, CNG किट के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट सहित दूसरे स्पेसिफिकेशन की डिटेल अभी सामने नहीं आये हैं। मैग्नाइट के CNG वर्जन से 22Km/Kg तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है। हालांकि, CNG किट के साथ पावर और टॉर्क आउटपुट सहित दूसरे स्पेसिफिकेशन की डिटेल अभी सामने नहीं आये हैं।]
सेफ्टी के लिए इस मैग्नाइट में 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं।
Tata Punch CNG से होगा आमना-सामना
टाटा पंच में सीएनजी में 1.2-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो 72.49 bhp और 103 Nm का टॉर्क देता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है। टाटा पंच सीएनजी ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ आती है। इसमें 210-लीटर का बूट स्पेस मिलता है जोकि अच्छा स्पेस कहा जाता है। यह मॉडल 26.99 km/kg का माइलेज देता है।
यह भी पढ़ें: गर्मी में बढ़ती है कार में ओवर हीटिंग की समस्या, इंजन को ठंडा रखने के लिए करें ये काम