Nissan Magnite Big Discount: निसान इंडिया ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा। नए मॉडल में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किये गये हैं,जिसकी वजह से नया मॉडल पहले से बेहतर नजर आ रहा है। Magnite की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निसान ने अक्टूबर महीने के दौरान मैग्नाइट एसयूवी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। आइये जानते हैं इस डिस्काउंट के बारे में और कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
Nissan Magnite पर 60,000 का डिस्काउंट
नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट के आने के बाद अभी तक डीलर्स पर प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट का पुराना स्टॉक रखा हुआ है जो अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। ऐसे में पुराने मॉडल पर 60,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस तक शामिल है।
इस ऑफर के के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए निसान डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। Magnite के शानदार SUV है जो सॉलिड बिल्ड क्वालिटी से लेकर बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में आ चुका, लेकिन कीमत और इंजन पुराने मॉडल वाले ही हैं। आइये जानते हैं निसान मैग्नाइट के फीचर्स के बारे में।
कीमत और फीचर्स
नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.50 लाख रुपये तक जाती है।सेफ्टी में इसे पहले ही 4 स्टार रेटिंग भी मिली है। इसमें पेट्रोल के ही दो इंजन का ऑप्शन मिलता है जिसमें एक 1.0L पेट्रोल और दूसरा 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स से लैस हैं। एक लीटर में यह गाड़ी 20km तक की माइलेज ऑफर करती है।
फीचर्स की बात करने तो इस SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भी लैस है। इतना ही नहीं इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा है और 5 लोग इसमें आसनी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स और ABS+EBD की भी सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें: 200km की रेंज, 20 मिनट में चार्ज, 8 साल की वारंटी के साथ आई ये नई इलेक्ट्रिक बाइक