---विज्ञापन---

Nissan Magnite: 5.99 लाख इस SUV को 10000 से ज्यादा लोगों ने किया बुक, 20km का दे रही है माइलेज

निसान ने पिछले साल अक्टूबर में नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था  और अब तक इसे 10,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। इस गाड़ी की कुल बिक्री 1.5 लाख को पार कर गई।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 3, 2025 15:05
Share :

Nissan Magnite: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपनी बिक्री की आंकड़ों का खुलासा कर दिया है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल 2024 में कंपनी ने 91,184 गाड़ियां बेची हैं। इनमें से 29,009 घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि 62,175 गाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात किया गया है। दिसंबर, 2024 में कंपनी ने कुल (घरेलू और निर्यात) 11,676 गाड़ियां बेची। इनमें से 2,118 कारें घरेलू बाजार में और 9,558 गाड़ियां विदेशों में बेची गई।

निसान मैग्नाइट की बुकिंग 10,000 के पार

निसान ने पिछले साल अक्टूबर में नई मैग्नाइट फेसलिफ्ट को लॉन्च किया था  और अब तक इसे 10,000 से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है। इस गाड़ी की कुल बिक्री 1.5 लाख को पार कर गई। भारत के अलावा यह SUV घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में लोकप्रिय रही है। लॉन्च के एक महीने के भीतर 2,700 से ज्यादा गाड़ियां दक्षिण अफ्रीका भेजी गईं। निसान मैग्नाइट 45 से अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेचती है। कंपनी का भारत में वित्त वर्ष 2024-25 तक भारत में 300 टचपॉइंट स्थापित करने का लक्ष्य है।

---विज्ञापन---

दमदार इंजन, 20 का माइलेज

निसान की नई मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। इसमें नया बंपर, नई ग्रिल, सिग्नेचर बूमरैंग-स्टाइल DRL और ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स शामिल किया गया है। कार में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं तो वहीं  पीछे की तरफ स्मोक्ड इफेक्ट के साथ अपडेट टेल लैंप मिलते हैं।

---विज्ञापन---

कीमत ने जीता दिल

नई Nisaan Magnite फेसलिफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है। मैग्नाइट फेसलिफ्ट में 6 वेरिएंट मिलते हैं जिसमें Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ शामिल है। निसान ने नई Magnite की कीमत में इजाफा  नहीं किया था और ये इस गाड़ी के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित हुआ है।  Magnite  का केबिन यह ऑल-लेदर ट्रीटमेंट के साथ आता है। इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब नए ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। नई मैग्नाइट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ भी है। इस कार में क्लस्टर आयोनाइजर लगा है जिसकी मदद से गाड़ी के अंदर की हवा को क्लीन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Best Used Cars: दो लाख से सस्ती हुई कार तो बाइक पर क्यों सहें सर्दी की मार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 03, 2025 02:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें