---विज्ञापन---

10 लाख से कम में Nissan ने Magnite का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, शामिल हुए ये 7 फीचर्स

Nissan Magnite GEZA CVT: अगर आप एक ऐसी कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं जिसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस जबरदस्त हो तो आपके लिए आ गया है Magnite का स्पेशल एडिशन जिसमें कुछ जबरदस्त फीचर्स को शामिल किया गया है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 23, 2024 14:32
Share :

New Nissan Magnite GEZA CVT: निसान इंडिया ने भारत में अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite को GEZA CVT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इस गाड़ी में कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है। CVT गियरबॉक्स के अलावा इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसके डायमेंशन में भी कोई छेड़छाड़ नहीं की है। आपको बता दें कि निसान का CVT गियरबॉक्स सबसे बेस्ट माना जाता है और इसकी परफॉरमेंस वाकई थ्रिल पैदा करती है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स।

स्पेशल एडिशन में शामिल हुए ये नए फीचर्स

  • 22.86cm का टचस्क्रीन
  • एंड्राइड कारप्ले के साथ वायरलैस कनेक्टिविटी
  • JBL के प्रीमियम स्पीकर्स
  • रियर कैमरा सेटअप
  • एम्बिएंट लाइट्स जिसे App से कंट्रोल कर सकते हैं
  • प्रीमियम सीट्स
  • GEZA एडिशन का बैज

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Magnite GEZA CVT के स्पेशल एडिशन में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 100PS की पावर और 152 NM का टॉर्क मिलता है। इसमें CVT गियरबॉक्स मिलता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी का वजन 951 किलोग्राम है। इसमें 15 और 16 इंच के टायर्स का ऑप्शन दिया है।

डायमेंशन और बूट स्पेस

  • लम्बाई: 3994mm
  • चौड़ाई:1758mm
  • हाईट: 1572mm
  • व्हीलबेस: 2500mm
  • ग्राउंड क्लियरेंस: 205mm
  • बूट स्पेस: 336mm
  • फ्यूल टैंक: 40 लीटर

---विज्ञापन---

क्या वैल्यू फॉर मनी है नया एडिशन

निसान Magnite के बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये है। जबकि इस नए एडिशन की कीमत 9.84 है। अब सिर्फ कुछ बेसिक फीचर्स और CVT गियरबॉक्स के लिए Magnite में 10-11 लाख रुपये खर्च करना फायदे का सौदा नहीं है। क्योंकि इस कीमत में आपके पास कई अच्छे ऑप्शन तैयार हैं।

दूसरी बात ये भी है कि Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है तो ऐसे में थोड़ा इंतजार आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। फिर भी अगर आपको इस एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो  ये आपको फन ड्राइव का मज़ा तो जरूर देगा।

यह भी पढ़ें: Maruti की इस कार पर 63,000 का डिस्काउंट, 34km की माइलेज और कीमत 3.99 लाख से शुरू

 

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 23, 2024 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें