Clutch Plate damage symptoms: बाइक की राइड करने का अलग ही मजा होता है, लेकिन यह मजा तब खराब होता है जब बाइक को गलत तरीके से चलाया जाता है और कुछ बेसिक बातों को नजरअंदाज भी किया जाता है। वैसे तो हर बाइक में हर एक पार्ट अहम् होता है, लेकिन क्लच प्लेट्स भी सबसे जरूरी हैं। गलत तरीके से राइड करना, इनकी सेहत को खराब करने जैसा है। अक्सर देखने में आता है कि बाइक की परफॉरमेंस गिरती चली जाती है, रेस देने पर भी पिकअप नहीं मिलता। इतना ही नहीं माइलेज लगातार कम होने लगती है। इसका सबसे बड़ा कारण गलत तरीके से क्लच का यूज़ करना है। क्लच प्लेट्स खराब होने से इसका सीधा असर इंजन पर तो पड़ता ही है साथ ही आपकी पॉकेट पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आपकी बाइक की क्लच पलट जल्दी से खराब नहीं होगी और लम्बे समय तक चलेंगी।
गलत रूट लेना
जाम समस्या तो हर जगह देखने को मिलती है। जाम में बाइक चलाते समय क्लच और ब्रेक का खूब इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से ये जल्दी खराब हो जाती हैं। इसलिए बिजी रूट्स पर जाने से बचें। आप गूगल मैप का इस्तेमाल करें ताकि आपको साफ़ रास्तों पर पता चल जाएगा। ऐसे में खाली रोड्स पर बाइक राइड करने से क्लच का इस्तेमाल कम होगा।
गियर बदलते समय ये गलती करना
सही स्पीड में सही गियर बदलना अगर आपने सीख लिया तो गाड़ी का इंजन जल्दी से ब्रेक डाउन नहीं होगा। जब बाइक तेज रफ्तार में हो तब लोअर गियर बदलने के लिए गाड़ी की स्पीड भी कम करें क्योकिं तेज रफ्तार में गियर बदलने से क्लच और गियर दोनों को नुकसान होता है। इसलिए पहले बाइक स्पीड कम करें फिर गियर को बदल दें और फिर क्लच छोड़े। इस पूरे प्रोसेस में बहुत ज्यादा समय नहीं लगाना चाहिए।
कम स्पीड में ना करें ये गलती
अगर आप कम स्पीड में बाइक चला रहे हैं तो पहले ब्रेक नहीं दबाना चाइये। पहले हल्का क्लच दबायें उसके बाद ब्रेक का प्रयोग करें। ऐसा करने से बाइक की क्लच को कोई नुकसान नही होगा साथ ही इंजन पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा।
ब्रेक लगाए ऐसे
अक्सर देखने में आता है कि लोग हाई स्पीड के अंदर गाड़ी चला रहे होते हैं तो हम गाड़ी को तुरन्त रोकने के लिए ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करते हैं। जोकि सही नहीं है और यह तरीका भी गलत है। इसलिए पहले बाइक की स्पीड कम करें फिर रोकने के लिए क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल करें।
क्लच दबाकर बाइक चलाना
ऐसा रेगुलर देखने में आता है कि लोग बाइक चलाते समय हाफ क्लच दबाकर बाइक चलाते हैं या कई बार क्लच दबाकर रेस देते हैं। ऐसा करने से क्लच प्लेट्स के ख़राब होने की चांस पूरी तरह बन जाते हैं। इतना ही नहीं क्लच प्लेट जल सकती हैं। और लगातार इस तरह से बाइक चलाने पर क्लच प्लेट पूरी तरह से खराब हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: स्कूटर चलाते समय करें ये 5 काम, माइलेज तो बढ़ेगी ही इंजन भी रहेगा दुरुस्त