---विज्ञापन---

MG Motor India Price Hike: ग्राहकों को झटका, फेस्टिव सीजन से पहले इस कंपनी ने बढ़ा दिए कारों के दाम

MG Motor India Price Hike: भारत में कल से नवरात्रियों के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान लोग बड़ी मात्रा में वाहन खरीदते हैं। लिहाजा वाहन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट देकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग माहौल देखने को […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 27, 2022 13:44
Share :
MG Motor India
MG Motor India

MG Motor India Price Hike: भारत में कल से नवरात्रियों के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। इस दौरान लोग बड़ी मात्रा में वाहन खरीदते हैं। लिहाजा वाहन कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट देकर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग माहौल देखने को मिला है।

कुछ प्रमुख कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम घटाने की बजाय बढ़ाकर उन ग्राहकों को झटका देने का काम किया है, जो इस बार अपने लिए एक नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं। साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai पहले ही अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर चुकी है और अब एमजी मोटर (MG Motor) भी इस कतार मे जुड़ चुकी है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Maruti Suzuki Grand Vitara: होश उड़ाने आ रही है मारुति की ये सबसे प्रीमियम कार, कम बजट में दूसरी SUVs के लिए बनेगी मुसीबत

कंपनी ने अपनी MG Hector, MG Hector Plus, MG Astor कारों की कीमतों में 28 हजार रुपये तक बढ़ा
दिए हैं। आपको बता दें कि एमजी मोटर पिछले छह महीनों में अपनी कारों की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है। MG एक ब्रिटिश कार निर्माण कंपनी है और इस कार की शुरुआत 1920 में हुई थी।

---विज्ञापन---

MG Hector

MG Hector के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.43 लाख रुपये है। इस मॉडल की पहले की कीमत 14.15 लाख रुपये थी। इस कार के शुरुआती वेरिएंट को Style MT कहा जाता है। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 19.48 लाख रुपये से बढ़कर 19.73 लाख रुपये हो गई है।

MG Hector 6 सीटर

एमजी हेक्टर 6 सीटर मॉडल का नाम स्मार्ट पेट्रोल सीवीटी 6 सीटर (Smart Petrol CVT 6 Seater) है। इस कार की नई कीमत 18.90 लाख रुपये है। इस मॉडल की पुरानी कीमत 18.65 लाख रुपये थी। इस कार के टॉप
वेरियंट की कीमत 20.10 लाख रुपये थी, जो बढ़ोतरी के बाद 20.35 लाख रुपये हो गई है।

अभी पढ़ें Maruti Suzuki Grand Vitara: लॉन्च हो गई मारुति की ये धासूं SUV, दूसरी गाड़ियों की कर देगी छुट्टी

MG Astor

MG Astor की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये है। इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, इस कार के स्टाइल एमटी वेरिएंट की कीमत 10.28 लाख रुपये से बढ़ाकर 10.38 लाख रुपये कर दी गई है।

 

(ये रिपोर्ट News 24 Website के साथ इंटर्नशिप कर रहे देवांश शंखधार ने तैयार की है।)

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 25, 2022 01:54 PM
संबंधित खबरें