MG Motors: एमजी मोटर्स जल्द ही Gloster का नया ब्लैक स्टॉर्म एडिशन लेकर आने वाला है। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो और वीडियो वायरल हुई हैं। कंपनी की धाकड़ एसयूवी का यह नया वर्जन होगा, जो सभी एडवांस फीचर्स से लैस है।
कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार MG GlosterBlack Storm Edition कंपनी का स्पेशल एडिशन होगा। इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। फिलहाल कंपनी ने कार के लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह कार जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।
अलॉय व्हील्स ब्लैक शेड में मिलेंगे
जानकारी के अनुसार एमजी अपनी नई ब्लैक स्टॉर्म के लुक्स को डॉर्क थीम पर रखेगा। इसमें ब्लैक पेंट स्कीम देखने को मिलेगी। इसके ग्रिल, अलॉय व्हील्स पर भी ब्लैक कलर मिल सकता है। कार में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रंट फेंडर या डी-पिलर्स पर बाहर दिया जा सकता है।
और पढ़िए – Tesla Model Y बनी दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार
8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सस्पेंशन
कंपनी अपनी कार को पहले से ओर आक्रमक बना रही है। इसमें टैन कलर्ड सीट्स, ब्लैक, बेज और टैन के साथ तीन-टोन कलर फिनिश केबिन मिलने का अनुमान है। फिलहाल इस एसयूवी में 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है। जो 161 bhp की पॉवर और 374 nm का टॉर्क और देता है। इसमें 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्प मिलते हैं। इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सस्पेंशन मिलता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें