Mercedes AMG GT 63 S E Performance Launched: मर्सिडीज ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी नई कार Mercedes AMG GT 63 S E Performance लॉन्च की है। इस लग्जरी कार में दमदार 4.0 लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। इतना ही नहीं इसमें 6.1 KW की इलेक्ट्रिक मोटर भी है। जिससे जरूरत पड़ने पर यह कार 13 KM तक इलेक्ट्रिक मोटर पर चल सकती है।
कार महज 2.9 सेकंड में 0-100 kph की स्पीड पकड़ लेती है
कार में ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड्स हैं। जिन्हें स्टीयरिंग व्हील से सेलेक्ट करने का फीचर्स भी है। कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार महज 2.9 सेकंड में 0-100 kph की स्पीड पकड़ लेती है।
Mercedes AMG GT 63 S E Performance का इंजन 639 hp की पावर जेनरेट करता है।
और पढ़िए – Hyundai की ioniq 5 को जबरदस्त रिस्पांस तो kona की नहीं हो रही सेल, ऐसा क्यों? जानें डिटेल
कार की टॉप स्पीड 316 kmph है
कार की टॉप स्पीड 316 kmph है। कार में 6.1 kWh, 400V की बैटरी पैक है। कार शुरूआती कीमत 3.3 करोड़ रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार में बड़े अलॉय व्हील, स्पोर्ट्स सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 12.4 इंच की दो स्क्रीन, डिजिटल कंसोल, 8 एयरबैग, ABS जैसे फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें