Maruti Suzuki WagonR Facelift: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लगातार नए-नए मॉडल बाजार में लॉन्च कर रही है। कंपनी 11 नवंबर को अपनी नई डिजायर को लॉन्च करेगी। और अब खबर यह भी आ रही है कि मारुति अपनी नई वैगन-आर (WagonR) पर काम कर रही है, यानी जल्द ही आप फेसलिफ्ट वैगन-आर को बाजार में देख सकेंगे। वैगन-आर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। आइए जानते हैं इस बार इस कार में क्या कुछ खास और नए देखने को मिलने वाला है।
अपडेट होगी नई WagonR
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अब सबसे पॉपुलर हैचबेक कार वैगन-आर को अपडेट करेगी। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। यानी फिर अगले साल की शुरुआत में यह बाजार में आएगी।
क्या होगा ख़ास
सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक नई Wagon R में नया इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें Hybrid तकनीक को भी लाया जा सकता है। सुजुकी ने जापान में इसे हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें 0.66 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ eCVT ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा नई Wagon R के डिजाइन को भी अपडेट कर दिया जाएगा। इसमें Eeco कार की तरह
स्लाइडिंग डोर्स मिल सकते हैं। गाड़ी के फ्रंट हिस्से से लेकर साइड लुक और रियर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसकी टॉल कार वाली इमेज को नई जेनरेशन में भी रखा जा सकता है। इसके इंटीरियर में भी आपको नयापन देखने को मिल सकता है। इसमें अब आपको नए फीचर्स मिलेंगे।
मारुति सुजुकी अब तेजी से हाइब्रिड कारों पर काम कर रही है। टोयोटा के साथ मिलकर कंपनी जल्द ही बाजार में कई नए मॉडल लेकर आ रही है जो हाइब्रिड से लैस होंगे। इतना ही नहीं मारुति खुद भी अपने हाइब्रिड मॉडल पर काम कर रही है ताकि बेहतर और किफायती रूप में इन्हें बाजार में लाया जा सके। जल्द ही मार्केट में Maruti Fronx, Swift, Dzire, और Ertiga को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। फिलहाल 11 नवंबर को नई डिजायर और उसके बाद नई वैगन-आर क इन्तजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 26km का माइलेज, 8.69 लाख रुपये कीमत, बिक्री में NO.1 बनी ये 7 सीटर कार