Maruti Suzuki Wagon R january 2024 discount details in hindi: मारुति सुजुकी अपनी एंट्री लेवल कार में से एक Wagon R पर 31 जनवरी 2024 तक 41000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यह कार शुरुआती कीमत 5.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है, जिस पर डिस्काउंट ऑफर लागू है। जानकारों की मानें तो साल 2024 में जल्द ही कंपनी अपनी इस कार का अपडेट वर्जन लॉन्च (Maruti Suzuki Wagon R facelift) करने वाली है। फिलहाल इसकी डेट क्लीयर नहीं है। लेकिन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई कार में आगे और पीछे बंपर पर नई शेप की हेडलाइट और टेललाइट देखी गई हैं।
कंपनी क्यों दे रही डिस्काउंट
Wagon R में 998 से 1197 cc का इंजन मिलता है। यह कार सीएनजी ऑप्शन में भी आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल पर यह कार मैक्सिमम 23.56 kmpl और सीएनजी पर 34.05 km/kg की हाई माइलेज निकाल लेती है।जानकारों की मानें तो लगातार गिरते सेल ग्राफ के चलते इस कार पर नए साल में बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो October 2023 में Maruti Suzuki Wagon R की कूल 22080 यूनिट्स की सेल हुई। वहीं, November 2023 में यह संख्या 16567 थी और December 2023 में यह लगभग 50 फीसदी घटकर 8578 तक रह गई।
सीएनजी पर 36000 की छूट
Maruti Suzuki Wagon R के पेट्रोल वर्जन पर 41000 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट 15000, एक्सचेंज बोनस 20000 और कॉरपोरेट डिस्काउंट 6000 रुपये शामिल है। इसी तरह कार के CNG वेरिएंट पर 36000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
Maruti Suzuki Wagon R के बारे में यह भी जानें
- कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, इसमें ड्राइवर केबिन में एयरबैग दिए गए हैं।
- मारुति की इस कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
- कार का टॉप मॉडल 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
- इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम ऑफर किया जा रहा है।