Maruti Suzuki Swift: मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में हाई माइलेज के लिए जानी जाती है। यही वजह है कि बीते जुलाई में टॉप 5 बिक्री होने वाली कारों में चार मारुति की हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने Maruti Swift की सबसे अधिक 17,896 यूनिट्स की सेल हुई। कंपनी की यह धाकड़ हैचबैक कार है। जो शुरुआती कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है।
Hyundai Creta की 14,062 यूनिट्स की सेल हुई
जानकारी के अनुसार Swift के अलावा दूसरे नंबर पर Maruti की Baleno 16,725 यूनिट्स बेची गई। वहीं, तीसरे नंबर पर Maruti Brezza की 16,543 यूनिट्स की ब्रिकी हुई। इसके बाद Maruti Ertiga की 14,352 यूनिट्स और Hyundai Creta की 14,062 यूनिट्स की सेल हुई है।
ये भी पढ़ेंः CNG लवर्स की बल्ले-बल्ले, महज 7 लाख में लॉन्च हुई Tata Punch CNG, अब Hyundai Exter का क्या होगा?
कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं
Maruti Suzuki Swift में कंपनी 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देती है। इसमें सीएनजी वर्जन भी आता है। कार का टॉप वेरिएंट 9.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह दमदार कार 90 PS की माइलेज और 113 Nm का टॉर्क देता है। कार में रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
कार में तीन डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर
कार में तीन डुअल टोन और छह मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक का भी ऑप्शन है। कार में 268 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.56 kmpl की माइलेज और CNG MT वेरिएंट 30.90 km/kg की माइलेज देता है।
कार का Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से मुकाबला
बाजार में यह कार Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से मुकाबला करती है। Maruti Suzuki Swift का सीएनजी वेरिएंट 77.5 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क देती है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन है। इस कार में 7 इंजच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Invicto या Alcazar कौन सी SUV को लेना आपके लिए फायदे का सौदा?, यहां जानें फुल कंपैरिजन
Maruti Suzuki Swift में क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर
कार में ड्राइवर सीट एडजस्टेबल फीचर, एबीएस और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। Maruti Suzuki Swift में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स मिलती है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जुलाई टॉप 5 सेलिंग कार की
1 Maruti Swift 17,896
2 Maruti Baleno 16,725
3 Maruti Brezza 16,543
4 Maruti Ertiga 14,352
5 Hyundai Creta 14,062
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें