Maruti Suzuki Invicto VS Hyundai alcazar: बिग साइज एसयूवी को लेना हर घर का सपना होता है। बाजार में इस सेगमेंट में दो धाकड़ कार Maruti की Invicto और Hyundai की alcazar मिलती है। आइए आपको इनके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Maruti Suzuki Invicto
कार में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। कार में हाईब्रिड और नॉन हाईब्रिड दो इंजन ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। फिलहाल इसमें दो ट्रिम Zeta+ और Alpha+ मिलेगा। कार में सात और आठ दो सीट ऑप्शन हैं। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
Maruti Suzuki Invicto शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार में पैनोरमिक सनरूफ और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग हैं। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और ISOFIX मिलता है।
ये भी पढ़ेंः 20 kmpl की माइलेज और कीमत 7 लाख से कम, यह है बेस्ट फैमिली कार, जानें फीचर्स
Hyundai Alcazar
कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें टर्बों इंजन का भी विकल्प है। कार में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग मिलते हैं। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। कार में 6 और 7 सीट दोनों का ऑप्शन मिलता है। Hyundai Alcazar में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
कार में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग
कार में प्रेस्टीज, प्लेटिनम, प्लेटिनम (O) और ट्रिम सिग्नेचर (O) चार ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार शुरुआती कीमत 16.74 लाख रुपये में मिलती है। यह धाकड़ कार 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार में वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें