---विज्ञापन---

Maruti की ये 7 सीटर कार सेफ्टी में हुई बुरी तरह फेल, सिर्फ 1 स्टार मिली रेटिंग

Ertiga Crash Test: मारुति अर्टिगा सेफ्टी क्रैश टेस्ट में बुरी तरह फेल हो गई है। ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। अर्टिगा को फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 2, 2024 08:44
Share :

Maruti Suzuki Ertiga: मारुति अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार है। फैमिली क्लास को यह खूब पसंद आती है। लेकिन जब बात सेफ्टी की आई तो अर्टिगा ने निराश कर दिया। ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। ये क्रैश टेस्ट सेफर कार्स फॉर अफ्रीका कैंपेन के तहत किया गया। भारत में ही बनी अर्टिगा का क्रैश टेस्ट किया गया था जिसमें यह फ्लॉप साबित हुई। हाल ही में हुए इस टेस्ट में अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी   के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है।

मारुति अर्टिगा में मिलते हैं सेफ्टी फीचर्स

---विज्ञापन---

मारुति सुज़ुकी अर्टिगा फैमिली क्लास को टारगेट करती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन इतने अच्छे सेफ्टी फीचर्स होने के बाद भी सेफ्टी के मामले में इस गाड़ी ने निराश किया है। यानि इस गाड़ी में आपकी फैमिली सेफ सेफ नहीं है।

---विज्ञापन---

इंजन और माइलेज

अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।  इसमें CNG  का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है। माइलेज के लिहाज से तो अर्टिगा बढ़िया है । इसमें साइड एयरबैग न होने के कारण  पैसेंजर्स की सेफ्टी को कम बताया गया है।

Kia Carens से होगा मुकाबला

मारुति अर्टिगा का सीधा मुकाबला Carens facelift से होगा। फिलहाल नई Carens की टेस्टिंग चल रही है जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। नए मॉडल को दो पेट्रोल और एक डीजल में उतारा जायेगा। इसमें 1.5L T-GDi पेट्रोल इंजन, 1.5L पेट्रोल इंजन और 1.5L CRDi VGT डीजल इंजन शामिल होंगे जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड iMT का ऑप्शन मिलेगा।

ये सभी इंजन मौजूदा Carens को भी पावर देते हैं। Kia Carens का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल फेस्टिव सीजन में पेश किया जा सकता है। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।  नई Carens facelift  के डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसमें नई ग्रिल और हेड लाइट्स मिलेंगी। इसके अलावा LED कनेक्टेड DRLs स्ट्रिप और स्पोर्टी बंपर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें R16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।

मौजूद Carens की एक्स-शोरूम कीमत 10.51 लाख रुपये से लेकर 19.66 लाख रुपये तक जाती है। नए मॉडल की कीमत में थोड़ा इजाफा किया जा सकता है। पहली बार Carens को फरवरी 2022 में उतरा गया था और अभी तक इसे अपडेट नहीं किया गया है। लेकिन अब जल्द ही नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है ।

यह भी पढ़ें: FASTag के नियमों में आज से बदलाव, Toll पर ये गलती पड़ेगी बहुत भारी

यह भी पढ़ें: बारिश में जमा पानी से तुरंत निकल जाती हैं ये 5 SUV, ग्राउंड क्लीयरेंस भी इनका हाई

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Aug 01, 2024 02:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें