---विज्ञापन---

ऑटो

Maruti Jimny को खरीदना हुआ महंगा! अब बढ़ गये इतने दाम, जानिये नई कीमत

Maruti Jimny Price Hiked:देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी फ्लॉप एसयूवी Jimny की कीमत में इजाफा कर दिया है। आइये जानते हैं jimny की नई कीमत।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 13, 2025 09:20

Maruti Jimny Price Hiked: इस साल जनववरी में कारो की कीमतें बढ़ाने के बाद मारुति सुजुकी ने फरवरी में भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाना शुरू का दिया है। अब Jimny को खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। भारत में Jimny एक सुपर फ्लॉप एसयूवी है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत में केवल 1500 रुपये का इजाफा किया है। Jimny में दो वेरिनेट मिलते हैं जिसमें Zeta और Alpha शामिल हैं। Jimny 4X4 उपलब्ध है और इसकी ओवर प्राइस इसका अबसे बड़ा कमजोर पहलू है। कंपनी को इसे 4X2 में लॉन्च करके इसकी कीमत को 8-9 लाख रुपये के आस-पास रखना चाहिए। फिर इसकी बिक्री को रफ़्तार मिल सकती है।

नई Maruti Jimny की नई और पुरानी कीमतें

Maruti Jimny Gearbox Old Price New Price
Zeta AllGrip Pro MT Rs. 12,74,000 Rs. 12,75,500
Alpha AllGrip Pro MT Rs. 13,69,000 Rs. 13,70,500
Zeta AllGrip Pro AT Rs. 13,84,000 Rs. 13,85,500
Alpha AllGrip Pro AT Rs. 14,79,000 Rs. 14,80,500

Jimny के सभी वेरिएंट की कीमतों में 1500 का इजाफा हुआ है। अगर आप इस गाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस कार के इंजन से लेकर इसके इसके अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है जो 104.8 PS की पावर और 134.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर से लैस है। इसमें यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। एक लीटर में यह 16.94kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। इसमें  स्पेस भी अच्छा मिल जाता है।

---विज्ञापन---

सेफ्टी के लिए Jimny में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD, 4 व्हील ड्राइव, EPS, ब्रेक असिस्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Jimny में स्पेस ठीक-ठाक है। 5 लोग इसमें बैठ सकते हैं। Jimny की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1720mm और व्हीलबेस 2590mm है, वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar Roxx को बुक करने से पहले जानें कितने महीने का है Waiting Period

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 13, 2025 09:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें