Maruti Fronx CNG: मारुति सुजुकी मिड सेगमेंट गाड़ियों में कई विकल्प देती है। 10 लाख रुपये से कम की कार इंडिया में हमेशा हाई डिमांड पर रहती हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने मिड सेगमेंट को मजबूत करते हुए स्टाइलिश लुक देने वाली Fronx को लॉन्च किया था।
कार की लंबाई 3,995 एमएम की है
इस कार की लंबाई 3,995 एमएम की है। यह परफेक्ट फैमिली कार है। यह हैचबैक कार 100 bhp की पावर देती है। Maruti Fronx CNG 1.2 लीटर दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार का सीएनजी वर्जन 28.52 km per kg की माइलेज देता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
धाकड़ कार 98.5 Nm का टॉर्क देती है
बाजार में यह कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार का सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 8.42 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलता है। यह धाकड़ कार 98.5 Nm का टॉर्क देती है। यह 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है।
कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और अलॉय व्हील
कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, अलॉय व्हील और 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन मिलता है। Maruti Fronx CNG की चौड़ाई 1,765 mm की है, जिससे दिखने में यह काफी अट्रैक्टिव लगती है। कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ फुल एलईडी कनेक्टेड आरसीएल लाइट मिलती हैं।
Maruti FRONX में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं
Maruti Fronx CNG में 9 इंच स्मार्ट स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम है। कार में 3 सिलेंडर इंजन है, जो खराब रास्तों में हाई परफॉमेंस देती है। Maruti FRONX में 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसका Grandeur Grey, Opulent Red, Opulent Red With Black Roof काफी पसंद किया जाता है। कार में 6000 rpm के साथ 98.5 Nm की पावर मिलती है।
इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
बाजार में यह कार Hyundai Exter S CNG से मुकाबला करती है। हुंडई की यह कार 8.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। वहीं, इसके टक्कर की Maruti Brezza Lxi CNG 9.24 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Maruti Fronx CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट और व्हील कवर दिए गए हैं।