---विज्ञापन---

Mahindra XUV700 की 2.05 लाख घट गई कीमत, जानें इस हाई क्लास SUV के शानदार फीचर्स

Mahindra XUV700 में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो गियरबॉक्स दिया गया है। ये दमदार कार क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 9, 2024 19:44
Share :
Mahindra XUV700
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700 price reduce details in hindi: महिंद्रा अपनी बॉक्सी फ्रंट लुक और हाई एंड गाड़ियों के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक धाकड़ कार है Mahindra XUV700. अब कंपनी ने अपनी इस बिग साइज कार के AX7 वेरिएंट पर कुल 2.05 लाख रुपये कम कर दिए हैं। यह डिस्काउंट 10 जुलाई से शुरू होगा और अगले चार महीने 30 नवंबर 2024 तक लागू रहेगा। महिंद्रा की ये धाकड़ कार 5, 6 और 7 सीट ऑप्शन के साथ आती है।

 

---विज्ञापन---
Mahindra XUV 700 
Car Specifications
Price
Rs. 17.71 Lakh onwards
Engine
1997 cc & 2184 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5, 6 & 7 Seater

 

Mahindra XUV700 का इंजन और पावर 

Mahindra XUV700 में पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन आता है। इस मल्टी पर्पज कार में 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है। ये हाई एंड कार पांच अलग-अलग वेरिंएट में अवेलेबल है, कार का बेस वेरिएंट 17.71 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार का टॉप वेरिएंट 34.13 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। इस कार में 1997 cc इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है। इस कार में हाई पिकअप के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

---विज्ञापन---

Mahindra XUV700 में आता है पैनोरमिक सनरूफ

इस कार में पैनोरमिक सनरूफ मिलती है, ये सनरूफ सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है, जो आगे ड्राइवर केबिन से रियर सीट तक जाती है। इस सनरूफ से कार से बाहर का व्यू बेहतर मिलता है और रोशनी भी अधिक आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो गियरबॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं। इस दमदार कार में क्रूज कंट्रोल और 7-इंच एनालॉग डायल दिया गया है।

 

 

Mahindra XUV700 में आते हैं ये तगड़े फीचर्स

  • इस कार में 8-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • कार में एलईडी लाइट और स्टाइलिश टेललाइट हैं, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं।
  • कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है, जो हादसों से बचाने के लिए अलर्ट देता है।
  • महिंद्रा की इस बिग साइज कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
  • इसमें पांच कलर ऑप्शन और डीजल पर हाई माइलेज के लिए 153 bhp की पावर मिलती है।
  • इसमें LED हेडलैंप और C शेप LED DRL दिए गए हैं।
  • कार में 360 डिग्री कैमरा और 7 एयरबैग आते हैं।
  • ये कार 18 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और वायरलेस चार्जिंग पॉइंट के साथ मिलती है।

 

Mahindra XUV700 का अपने सेगमेंट में Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector और Hyundai Alcazar से मुकाबला होता है।

 

Tata Harrier 
Specifications
Fuel Type Diesel
Engine 1956 cc
Transmission
Manual and Automatic
Safety Rating
5 Star (Bharat NCAP)
Mileage
14.6 to 16.8 kmpl
Power
168 bhp @ 3750 rpm
Torque
350 Nm @ 1750 rpm

 

कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Tata Harrier के पावरट्रेन और फीचर्स की बात करें तो इस कार में 1956 cc का डीजल इंजन मिलता है। ये हाई माइलेज कार है, कंपनी इसके टॉप वेरिएंट में 16kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। कार का बेस वेरिएंट 19.60 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। कार में सात एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। टाटा मोटर्स अपनी इस धाकड़ कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 19 इंच के अलॉय व्हील के साथ ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Skoda की नई SUV कार, 19 की माइलेज, 270 लीटर का बूट स्पेस, जानें कीमत

ये भी पढ़ें:  CNG बाइक से हर महीने कितने पैसे बचेंगे? Bajaj के अधिकारी ने बता दी सच्चाई…

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: लेनी है Car, थोड़ा कर लें इंतजार; Maruti और Hyundai की आने वाली हैं ये नई गाड़ियां, जानें किसकी माइलेज ज्यादा?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 09, 2024 07:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें