Mahindra XUV400 EV: इंडियन मार्केट में कार लवर्स लंबे समय से Mahindra XUV400 EV का इंतजार कर रहे थे। हाल ही में कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। इस स्टाइलिश कार में 34.5 kWh की पावर क्षमता है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने में 456 km तक चलती है।
इसमें दो वेरिएंट EC और EL आते हैं
फास्ट चार्जर से यह कार महज 50 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। Mahindra XUV400 EV शुरूआती कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें दो वेरियेंट EC और EL आते हैं।
और पढ़िए – Hyundai की सबसे सस्ती SUV पेश, नाम होगा Exter, जानें फुल डिटेल
कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है
इसमें 5 मॉनोटोन कलर Arctic Blue, Everest White, Galaxy Grey, Napoli Black and Infinity Blue) और पांच ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 378 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। पांच सीटर यह कार 310 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और फोल्डेबल ओआरवीएम
इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, फोल्डेबल ओआरवीएम, सिंगल-पैन सनरूफ, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, छह एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एक रियर पार्किंग कैमरा आदि फीचर्स मिलते हैं। मार्केट में यह कार Tata Nexon EV Prime, Hyundai Kona Electric और MG ZS EV को टक्कर देगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें